Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
CSK vs DC: पंत की ‘पलटन’ और धोनी के ‘धुरंदर’ के बीच मुकाबला आज, जानें मैच की हर अपडेट

CSK vs DC: पंत की ‘पलटन’ और धोनी के ‘धुरंदर’ के बीच मुकाबला आज, जानें मैच की हर अपडेट

CSK vs DC IPL 2022: आईपीएल यानी दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रीमियर लीग लगभग अपने आखिरी मुक़ाबलों में है। आज आईपीएल में चेन्नई और दिल्ली की भिड़ंत होनी है।

इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई  के नए नवेले कप्तान बने रविंद्र जडेजा कप्तानी के मामले में विफल साबित हुए तो उन्होंने एक बार फिर से ‘थला’ को कप्तानी की कमान सौंपी और एक बार फिर चेन्नई जीत की पटरी पर वापस आ गई लेकिन उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना इस बार पूरा नहीं हो पायेगा।

गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए यह सीजन काफी बुरा साबित हुआ है, जिसमें टीम उम्मीद के मुताबिक बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं कर सकी। CSK की टीम ने अब तक इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी।

पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हार सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब लगभग टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। हालांकि अब बचे हुए मुकाबलों में कप्तान धोनी की कोशिश टीम से बेहतर प्रदर्शन कराने की होगी ताकि फैंस के चेहरों पर खुशी लाई जा सके।

दिल्ली के खेमे का हाल(CSK vs DC)

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी स्थिति भी अंकतालिका में अधिक बेहतर नहीं है और टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल करते हुए वापसी जरूर की है। जिसमें टीम अब तक 10 मुकाबले खेलने के बाद 5 में जीत जबकि 5 में हार का सामना कर चुकी है।

संभावित अंतिम एकादश(CSK vs DC Team)

चेन्नई सुपर किंग्स  – रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉन्वे, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी।

दिल्ली कैपिटल्स  – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमन पोवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद।

(BY:VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version