भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास और अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022(Commonwealth Games 2022)में रविवार को भारत को दो और स्वर्ण पदक दिलाए।
नीतू ने महिलाओं के मिनीममवेट कैटेगरी (45-48किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता। यह इन खेलों में भारत का 14वां स्वर्ण है।
नीतू ने रविवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं, पुरूषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भारत को 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। अमित ने स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और रविवार को मुक्कोबाजी में देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।
इससे पहले हरियाणा के रोहतक के मुक्केबाज अमित ने सेमीफाइनल मैच में अपने पंच से जाम्बिया के पैट्रिक चिनेयम्बा को चित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 43 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 11 रजत और 17 कांस्य शामिल हैं।