कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज यानी रविवार 31 जुलाई को महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया।
पहली पारी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 99 रनों पर ऑलआउट कर चारो खाने चित्त कर दिया था वहीं दूसरी पारी में मात्र 11.4 ओवरों में भारत ने 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए बेहद गलत साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हारी टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को आड़े हाथों लिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो ले लिया लेकिन उनहें क्या पता था कि उनका ये फैसला उनकी टीम के लिए उलटा पड़ जाएगा। पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली ने 32 रनों की पारी खेली, उनके अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम से कोई भी खिलाड़ी 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया, नतीजन 99 रनों के स्कोर पर पारी के 2 ओवर शेष रहते हुए पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से मात्र 11.4 ओवरों में 102 रन बना लिए गए इस दौरान भारत ने अपने 2 विकेट भी गंवाए।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल –
भारत की ओर से स्नेहा राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा शिफाली वर्मा,रेनुका सिंह और मेघना सिंह ने 1-1 विकेट झटका।
स्मृति मंदाना ने किया कमाल –
गेंदबाजों ने तो पहले ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी, बाद में टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने कमाल की पारी खेली और मात्र 42 गेंदों में 63 रन बनाए। स्मृति ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।