Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
CWG 2022: पंजाब की शेरनी ने जीता मेडल, वेटलिफ्टिंग में उठाया 212 किलो वजन

CWG 2022: पंजाब की शेरनी ने जीता मेडल, वेटलिफ्टिंग में उठाया 212 किलो वजन

28 जुलाई से बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन मंगलवार 2 अगस्त को पंजाब की बेटी हरजिंदर कौर(Harjinder kaur) ने कांस्य पदक जीतकर पंजाब और देश का नाम रोशन किया है। महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर(Harjinder kaur) ने 71 किलो भार वर्ग में कुल 212 किलो भार उठाकर कांस्य पदक जीता है।

स्नैच राउंड के पहले प्रयास में उन्होने 90 किलो भार उठाना चाहा लेकिन वे सफल नहीं हुईं जिसके बाद उन्होने दूसरे प्रयास में 90 और तीसरे प्रयास में 93 किलो भार उठाया।

क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में हरजिंदर कौर(Harjinder kaur) ने पहले प्रयास में 113, दूसरे में 116 और तीसरे में 119 किलो भार उठाया।

हरजिंदर कौर(Harjinder kaur) पटियाला जिला में नाभा क्षेत्र के गांव मैहस की रहने वाली हैं। पिता साहब सिंह साधारण किसान हैं और मां घरेलू महिला है। पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन चलाते-चलाते वेटलिफ्टर बनी हरजिंदर कौर के पिता के अनुसार वह घंटों भैंसों के लिए चारा काटने वाली मशीन चलाकर पसीना बहाती रही है। आज घास काटने वाली बाजुओं ने राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल दिला दिया है।

पिता साहब सिंह के अनुसार हरजिंदर कौर(Harjinder kaur) रस्साकशी की भी खिलाड़ी रही है लेकिन उन्होंने वेटलिफ्टिंग को ही अपना करियर बनाया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा खेलकूद मंत्री मीत हेयर ने हरजिंदर कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि एक घरेलू परिवार की लड़की ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी ऊंचे घराने की मोहताज नहीं है।

Exit mobile version