Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
CWG 2022 UPDATE: सेमीफाइनल में पहुंचे अचंता शरथ कमल, टेबल टेनिस में जीत सकते हैं स्वर्ण पदक

CWG 2022 UPDATE: सेमीफाइनल में पहुंचे अचंता शरथ कमल, टेबल टेनिस में जीत सकते हैं स्वर्ण पदक

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल(Achanta Sharath Kamal) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022(Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

शरथ ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शरथ ने क्वेक को 4-0 (11-6, 11-7, 11-4, 11-7) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इससे पहले आज भारत की मनिका बत्रा और दीया पराग व श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन ने महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

मनिका और दीया ने ने अंतिम 16 मुकाबले में मॉरीशस की ओमेहानी होसेनली को नंदेश्वरी जालिम की जोड़ी को 3-0 (11-5,115,11-3) से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

वहीं भारत की एक अन्य महिला युगल जोड़ी श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने वेल्स के थॉमस वू झांग क्लो अन्ना और लारा व्हिटन को 3-0 (11-7, 11-4,11-3) से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Exit mobile version