Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
FAKE IPL: गुजरात में खेला जा रहा था फर्जी IPL,सट्टा खेलने वाले लिखते थे मैच की स्क्रिप्ट

FAKE IPL: गुजरात में खेला जा रहा था फर्जी IPL,सट्टा खेलने वाले लिखते थे मैच की स्क्रिप्ट

आपने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी की कई खबरें देखी और पढी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं, उसे पढकर आप भी चौंक जाएंगे।

फर्जी IPL और कराने और सट्टा खेलने के मामले में गुजरात के वडनगर में पुलिस ने एक गिरोह की पकड़ की है। यह गिरोह IPL की ही तरह मैच करवाकर उनपर सट्टा खिलवाने का काम कर रहा था। इतना ही नहीं बल्कि इन सब का एक मास्टरमाइंड भी है जो रूस में बैठकर ये सब ऑपरेट कर रहा था। इस पूरे खेल में मैदान पर खिलाड़ी से लेकर अंपायर तक सब कुछ फर्जी था, अगर कुछ असली था तो वो था पैसा। इस फर्जी IPL में खूब जमकर असली रूपयों से सट्टा खेला जा रहा था। प्लान बहुत बड़ा था, मैच का लाइव टेलिकास्ट बकायदा यू-ट्यूब पर किया जा रहा था, जहां देखकर लोग सट्टा लगा रहे थे।

पकड़े जाने के बाद पुलिस को इस गिरोह के पास से क्रिकेट किट, कैमरे, मोबाईल फोन और कई मशीने मिली हैं।

कैसे और कहां खेले जा रहे थे मैच –

दरअसल कुछ ही समय पहले कुछ लोगों ने गुजरात के वडनगर में एक फार्म हाउस खरीदा। इस फार्म हाउस में क्रिकेट का मैदान बनाया गया, इतना ही नहीं बकायदा स्टेडियम की तरह ही पूरा माहौल बनाया गया।फ्लड लाईट्स से लेकर कैमरे तक सब कुछ यहां उपलब्ध था। मैच में रोमांच के लिए एक कॉमेंट्री बॉक्स भी बनाया गया था।

मैच खेलने और सट्टे का खेल शुरू करने लिए अंपायर से लेकर कमेंटेटरों को बुलाया गया। खिलाड़ियों के नाम पर गांव और आस पास के लड़कों को दिन का 400 रूपए देकर मैदान पर उतार दिया। 400 रूपए के बदले खिलाड़ियों को सटोरियों के इशारों पर छक्क-चौके लगाने पड़ते थे, इतना ही नहीं बल्कि कई बार सटोरियों के कहने पर इन्हें आउट भी होना पड़ता था।

फिलहाल इस गैंग का भांडाफोड़ हो गया है और रूस में बैठे इसके मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस काम कर रही है।

Exit mobile version