Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
FIFA WC 2022: मेसी ने ट्रॉफी उठाने के लिए अपनाया था ये टोटक

FIFA WC 2022: मेसी ने ट्रॉफी उठाने के लिए अपनाया था ये टोटका, अब इस पर हो रही है चर्चा

FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी की रविवार 18 दिसंबर 2022 की रात सालों पुरानी बात सच हो गई. मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप चैंपियन बना. अर्जेंटीना ने कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप फाइनल 2022 में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया. मेसी ने अर्जेंटीना को आगे से लीड किया और मैच में दो गोल दागकर अपनी टीम को फ्रांस पर अहम बढ़त दिलाने में मदद की.

इतने सस्पेंस के बाद निगाहें क्लाइमेक्स पर टिकी थीं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके लिए ज्यादातर लोग दुआ कर रहे थे. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल पुराना सपना पूरा किया. कुछ ही मिनटों में लियोनेल मेसी का सपना सच हो गया था. अर्जेंटीना के कप्तान ने फीफा विश्व कप ट्रॉफी लेते समय काले रंग का गाउन पहना था. आपको बता दें कि यह कोई साधारण कपड़ा नहीं है इसकी बड़ी खासियत है.

दरअसल, लियोनेल मेसी ने अपनी टीम के साथ ट्रॉफी लेते समय हल्के नीले रंग की प्रतिष्ठित अर्जेंटीना जर्सी के ऊपर जो काला गाउन पहना था, वह अरब देशों में बेहद खास मौकों पर पहना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस गाउन को धर्मगुरुओं और रॉयल परिवार के अलावा कोई आम आदमी नहीं पहन सकता है. बिष्ट नाम के इस कपड़े को भी खास तरीके से तैयार किया जाता है. इसे ऊंट के बालों और बकरी के ऊन का इस्तेमाल कर बनाया जाता है.

36 साल पुराना ख्‍वाब हुआ पूरा

आपको बता दें कि साल 1986 के बाद अब अर्जेंटीना ने फुटबॉल वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना के बराबरी हासिल कर ली है. मेसी ने टूर्नामेंट की गोल्डन बॉल के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए है. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फ्रांस को हराकर अपना सपना फिर से साकार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – FIFA WC 2022: ‘भगवा बिकनी’ को लेकर ट्रोल हो रही दीपिका को कैसे मिला FIFA WC ट्रॉफी को लॉन्च करने का मौका, जानिए इसके पीछे की कहानी

Exit mobile version