World Cup 2023: गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगाई लताड़, कहा- अगर अफगानिस्तान हारती तो होता बड़ा उलटफेर…

गंभीर photo

नई दिल्ली। चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में अफगानी खिलाड़ियों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए, बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से बड़ी मात दी थी.

अफगानिस्तान की हो रही तारीफ

बता दें कि सभी अफगानिस्तान को इस बड़ी जीत पर बधाई दे रहे हैं. कई दिग्गज क्रिकेटर उनको जीत का हकदार कहते हुए खिलाड़ियों को तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.

गौतम गंभीर ने दिया ये बड़ा बयान

गंभीर ने कहा कि, ‘ अफगानिस्तान की टीम इस जीत को डिजर्व करती थी, अगर पाकिस्तान ये मुकाबला जीतता तो, इसको बड़ा उलटफेर माना जा सकता था, लेकिन अफगान टीम इस जीत की असली हकदार थी. खिलाड़ियों ने पहले गेंदबाजी से और फिर बल्लेबाजी के पाकिस्तान के सामने उम्दा प्रदर्शन किया. ‘

टॉस हारकर अफगानिस्तान की गेंदबाजी

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ही अहम मुकाबला खेला गया. टॉस हाकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने पड़ोसी मुल्क को पहले 282 रनों पर रोका और फिर 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी.

यह भी पढ़े-Kejriwal House Renovation: ईमानदारी की आड़ में 45 करोड़ का Sheeshmahal | Operation Sheeshmahal

ये खिलाड़ी रहे जीत के असली हीरो

अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम जदरान ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं सबसे किफायती गेंदबाजी नूर अहमद ने की है. इन्होंने अपने पूरे 10 ओवर के कोटे नें 4.90 की इकाॉनामी से 41 रन दिए और 3 विकेट भी हासिल किया.

Exit mobile version