आज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले IPL 2023 के फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाल दी थी। बता दें अहमदाबाज में शाम से ही काफी बारिश देखने को मिल रही है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को भी कवर से ढक दिया गया है। करीब 3 घंटों से हो रही बारिश आखिरकार रूक चुकी है और कुछ ही देर में मैच शुरू होने के भी आसार हैं। माना जा रहा है कि 9:35 बजे तक मैच शुरू हो जाएगा। अगर 9:30 बजे तक ये मैच शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पूरे 20-20 ओवर ही खेलेंगी।
आइए आपको बताते हैं कि अगर बारिश के कारण मैच में कितना प्रभाव पड़ सकता है और इस परिस्थिति में IPL के नियम क्या कहते हैं?
दरअसल आमतौर पर 7:30 बजे मैच शुरू हो जाता है लेकिन बारिश के कारण अगर मैच लेट होता है तो उसे संपन्न करने के लिए इन नियमों का पालन किया जाता है।
- अगर मैच 9:40 बजे तक शुरू हो जाता है तो ओवर नहीं कटेंगे, दोनों टीमें पूरे 20-20 ओवर खेलेंगी। लेकिन इनिंग ब्रेक सिर्फ 10 मिनट का लिया जाएगा।
- अगर मैच शुरू होने में 9:40 बजे से भी देरी होती है तो फिर समय के हिसाब से ही दोनों टीमों के ओवर काटे जाएंगे।
- अगर मैच 11:56 बजे शुरू होगा तो फिर दोनों टीमों को 5-5 ओवर ही मिलेंगे इसके अलावा 10 मिनट का इनिंग ब्रेक भी होगा।
- आम मैच में 11:56 बजे के बाद भी अगर मैच नहीं हो पाता है तो 1-1 ओवर का मैच करवा कर मैच का परिणाम निकाला जा सकता है।
- फाइनल जैसा अहम मैच अगर 11:56 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाता तो वह मैच एक अलग तारीख के लिए रीशेड्यूल हो जाता है। आमतौर पर यह तारीख अगले दिन यानी कि कल की होती है।
इस फाइनल मैच में एक तरफ होगी महेंद्र सिंह धोनी की चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरी तरफ होगी पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस। चेन्नई ने क्वालिफायर 1 में गुजरात को हराकर ही सीधा फाइनल में एंट्री की थी वहीं गुजरात क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंची है।
कैसा रहा चेन्नई और गुजरात का आमना सामना –
IPL में 4 बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने आईं हैं जिनमें से 3 बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है और सिर्फ एक बार चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है।
क्या है पिच का मिजाज-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है, यहां बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर अच्छा निर्णय होगा। पहली पारी में 180 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना एक सुरक्षित टोटल माना जा सकता है।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
दोनों ही टीमें जीतकर और पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल तक पहुंची हैं। एक बात तो तय है कि दोनों टीमों को एक अच्छी बैलेंस टीम मिल गई है और फाइनल में भी कोई भी टीम प्लेइंग 11 में कुछ खास बदलाव नहीं करेगी।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
चेन्नई सुपरकिंग्स संभीवित प्लेइंग 11 –
रुतुराज गायकवाड, डिवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रविंद्र जड़ेजा, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर