दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक और एक समय पर भारत के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) का आज जन्मदिन है। आज यनी 10 जुलाई 2022 को वे 73 साल को हो चुके हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था।
सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर –
गावस्कर के क्रिकेट रिकॉर्ड अपने आप में एक कहानी बयां करते हैं। अनेको रिकॉर्डस के मालिक सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) को लिटिल मास्टर भी कहा जाता है।
सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने साल 1971 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम रखा था उन्होने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतक और 45 अर्धशतकों की मदद से कुल 10,122 रन बनाए, इतना ही नहीं वे टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा उन्होने 108 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3092 रन बनाए. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 25834 रन बनाए जिसमें 81 शतक शामिल रहे.
सुनील गावस्कर ने अपनी किताब “सनी डेज” में एक किस्से को बताया है जिसके अनुसार अगर उनके चाचा ध्यान ना देते तो वे क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते।
क्या था किस्सा –
10 जुलाई 1949 को जब मुंबई के एक अस्पताल में सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था तब उन्हें देखने उनके चाचा नारायण मासुरकर भी अस्पताल आए। जब चाचा ने सुनील नन्हे सुनील को उठाया तो देखा कि उनके कान के पास एक “बर्थ मार्क ( Bearth Mark)” है। असली खेल तो अगले दिन हुआ जब चाचा जी फिर से अस्पताल गए और सुनील को गोद में उठाया, इस बार वे बच्चे को देखकर हैरान हो गए क्योंकि इस बच्चे के कान के पास कोई बर्थमार्क नहीं था। इस बात की सूचना चाचा नारायण ने जल्दी से अस्पताल स्टाफ को दी और फिर काफी देर तक खोजने के बाद एक मछुआरे परिवार से जुड़ी एक महिला के पास नन्हे सुनील सोते हुए मिले। नर्स की गलती की वजह से बच्चे बदल गए थे, बाद में अस्पताल स्टाफ ने सुनील को उनके परिवार को और उस बच्चे को मछुआरे परिवार को सौंप दिया।