भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के पीछे बॉलिवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) कुछ इस कदर पड़ गई हैं कि ये कहना गलता नहीं होगा कि “एक फूल पर दो मधुमक्खी”
एक तरफ ऋभष पंत की गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उर्वशी भी ऋषभ के लिए पागल हो रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) की लव एंड हेट स्टोरी आए दिन कोई ना कोई नया मोड़ ले रही है, जहां एक तरफ ऋषभ पंत फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हउए हैं, वहीं उर्वशी लगातार सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट करके ऋषभ और जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रहीं हैं।
उर्वशी ने कहा था Sorry –
दरअसल उर्वशी रौतेला ने अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत के बारे में कहा था कि उनसे मिलने के लिए मिस्टर RP ने घंटों इतजार किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था, इसके बाद कभी ऋषभ उर्वशी पर तंज कसते हुए स्टेटस लगाते तो कभी उर्वशी ऋषभ को टारगेट करतीं, इस वक्त दोनों के बीच सोशल मीडिया पर नोक झोंक देखने को मिल रही थी, लेकिन इस मामले में एशिया कप के दौरान नया मोड़ तब आया जब उर्वशी ने कैमरे पर ऋषभ को Sorry कहा था।
उर्वशी की सॉरी पर ऋषभ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत के जन्मदिन पर उर्वशी ने एक वीडियो बनाकर उन्हें विश किया था, इस वीडियो के अपलोड होते ही फिर से इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया लेकिन पंत ने इसपर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन अबतो ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी ने भी कसम ही खा ली हो कि जब तक ऋषभ पंत अपनी चुप्पी नहीं तोड़ेंगे तबतक वे कुछ ना कुछ करती ही रहेंगी।
क्या ऋषभ के पीछे ऑस्ट्रेलिया गई हैं उर्वशी?
भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, ऋषभ टीम का हिस्सा हैं और वे भी टीम के साथ गए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी भी टीम के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। वे एशिया कप के लिए दुबई भी गईं थीं और अब विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गई हैं।

फ्लाइट में उर्वशी ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके कैप्शन में लिखा है “दिन के फॉलॉ किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले गया”
इस पोस्ट के बाद लोग यह कहने लगे कि उर्वशी ऋषभ के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया आई हैं,
इस पोस्ट पर किसी ने लिखा “क्यों ऋषभ का ध्यान भंग करने में लगी हुई है”
तो कोई कह रहा है दीदी ने छोटू ‘भइया की पीछा नहीं छोड़ा है’
इतना ही नहीं किसी ने तो यहां तक लिख डाला कि “कोई इसका अकाउंट बंद करदो”
एक यूजर ने ये भी लिखा कि “प्यार में पागल ऐसी लड़की तो मैं भी डिजर्व करता हूँ”
किसे नहीं भुला पा रहीं हैं उर्वशी?
फ्लाइट वाली पोस्ट के बाद उन्होने एक और पोस्ट की है और ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है.
उर्वशी रौतेला इन लेटेस्ट तस्वीरों में हरे लहंगे में बेहद खूबसूरत ही ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं, फोटो तो ठीक हैं लेकिन फिर से सुर्खियां बटोर रहा है इस पोस्ट का कैप्शन

उर्वशी ने अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “कैसे भुला दू उसको, मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं…” इसके साथ ही उर्वर्शी ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया है. इस कैप्शन को जो भी पढ़ रहा है वो यही सोच रहा है कि उर्वशी ऋषभ को भुला नहीं पा रहीं हैं
उर्वशी की इस पोस्ट पर भी लोग तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं
किसी ने लिखा “मैम हम आपके लिए आरपी भइया को मना लेंगे”
तो कोई लिख रहा है”जानबूझकर यह सब बकवास कर रहे हैं क्योंकि आप देखते हैं कि लोग आपके और पंत के बीच विवाद करते हैं और फिर आप इस विवाद का फायदा उठाते हुए हर रोज सुर्खियों में रहते हैं।अच्छी कोशिश,और यह काम कर रहा है”
एक यूजस ने तो पंत को ही पागल कह दिया और लिखा “पंत भाई भी पागल हैं मिस युनिवर्स को भाव नहीं दे रहे”
एक यूजर ने तो इस मामले पर चुटकी लेते हुए शायरी ही लिख डाली “देख रहे हो न विनोद,प्यार में उर्वशी का हो रहा है अंत,पंत बन गया है बिल्कुल संत
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर खूब सारी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रहीं हैं वहीं उर्वशी की ये पोस्ट से लगता भी है कि मानो उर्वशी ऋषभ के पीछे हाथ धोकर पड़ गईं हैं, लेकिन यह बात भी सभी जानते हैं कि फिलहाल इनके बीच रिश्ता बन पाना मुश्किल है क्योंकि ऋषभ पहले ही अपनी गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिलेशन में हैं।