बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार 17 मार्च 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ। इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कंगारूओं को करारी मात तो दी ही साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। मैच कई उतार-चढ़ावो से भरपूर रहा। 293 के औसत स्कोर और बल्लेबाजों की फेवरेट मानी जाने वाली वानखेड़े की पिच पर कई गेंदबाजों ने अपनी गेंद से सभी को पूरी तरह चौंका दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने कंगारू बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाए ही और ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी मिचेल मार्श(Mitchell marsh) ने भारतीय बल्लेबाजों की खूब क्लास ली। खैर इस रिपोर्ट में हम पूरे मैच के हाइलाइट और उतार चढ़ाव तो आपको बताएंगे ही लेकिन साथ ही इस मैच के 4 होरो के बारे में भी बात करेंगे जिनके बिना ये मैच शायद भारत नहीं जीत पाता।
गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को किया परेशान –
टॉस जीतकर पहले वनडे के कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने गेंदबाजी का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया कम से कम 250 रन बनाना चाहती होगी लेकिन शमी, जड़ेजा और सिराज मियां ने उनके मनसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
खैर मिचेल मार्श ने 81 रनों की शानदार पारी खेली जिन्हें आखिरकार सर जड़ेजा ने आउट किया। बाकी की पूरी टीम तो मानो बस टाइम पास करने आई हो। जैसे तैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.4 ओवर खेले और 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लिए साथ ही जड़ेजा को 2 और हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव(Kuldeep yadav) को 1-1 विकेट मिला।
राहुल और जड्डू ने किया मैदान फतेह –
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बेशक टारगेट आसान लग रहा हो लेकिन मैच में ट्विस्ट आना अभी बाकी था। 5 रनों के कुल स्कोर पर ही भारत को ईशान किशन(Ishan Kishan) के रूप में पहला झटका लगा, इसके बाद 16 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने भारत के दो विकेट एक गिरा दिए, पहले तो चेस मास्टर द रन मशीन विराट कोहली(Virat Kohli) महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और फिर विश्व के नंबर1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) बिना खाता खोले ही स्टार्क का शिकार बन गए। अब महज 16 रनों पर भारत के तीन मुख्य विकेट गिर चुके थे और ये सिलसिला अभी जारी था कुछ ही देर बाद 39 के कुल स्कोर पर 20 रन बनाकर शुभमन गिल(Shubman Gill) भी स्टार्क की गेंद पर कैच दे बैठे। अब वो 189 का छोटा सा टारगेट काफी मुश्किल लगने लगा था क्योंकि रन बनाना तो दूर भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट भी नहीं बचा पा रहे थे। शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर कप्तान हार्दिक आए जो कि काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन 20वें ओवर में स्टॉयनिस की बाउंसर पर कैमरून ग्रीन(Cameron Green) को कैच थमा बैठे। अब भारत 83 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुका था, ओवर तो काफी थे लेकिन पिच पर टिकने में कोई भी बल्लेबाज कामियाब नहीं हो पा रहा था, सिवाए एक के, ये एक बल्लेबाज था के.एल राहुल(KL Rahul)। जी हां केएल राहुल इस मैच में बतौर ओपनर नहीं खेले थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव के बाद मिडल ऑर्डर में आकर उन्होने ही पूरी पारी को संभाला एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ से राहुल ने स्कोरबोर्ड चलाए रखा, पांड्या के विकेट के बाद रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) राहुल का साथ देने आए और इस जोड़ी को तोड़ने में कंगारू गेंदबाज पूरी तरफ फ्लॉप रहे। जी हां 83 रनों पर गिरा हार्दिक का विकेट आखरी विकेट था इसके बाद भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा, केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा पूरी तरह से पिच पर समय बिताया और भारत को बेहद जरूरी सीरीज का ये पहला मैच जिताया। राहुल ने कुल 91 गेंदों में 75 और जड़ेजा ने 69 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली। सिर्फ 39.5 ओवरों में ही भारत ने 5 विकेट से इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
ये थे मैच के 4 हीरो –
जिस तरह से हमने आपको पूरे मैच का हाल बताया उससे आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि किन 4 हीरोज़ की वजह से भारत ने ये पहला वनडे अपने नाम किया।
हीरोज़ की लिस्ट में सबसे पहले नंबर एक पर नाम केएल राहुल का है क्योंकि उन्होने पूरे रनचेस को अंत तक नाबाद रहकर जारी रखा और 75 रनों की शानदार पारी खेली उन्होने इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
दूसरे हीरो सर रविंद्र जड़ेजा हैं क्योंकि उन्होने ना सिर्फ राहुल का साथ देते हुए नाबाद 45 रनों की पारी खेली बल्कि ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने में भी अहम भूमिका निभाई क्योंकि जड़ेजा ने इस मैच में सबसे ज्यादा 81 रन बनाने वाले मिचेल मार्श का विकेट लिया इसके अलावा ग्लैन मैक्सवेल को भी जड्डू ने चलता किया था।
तीसरे और चौथे हीरो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं क्योंकि इन दोनों ही गेंदबाजों की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 188 के स्कोर पर ऑल आउट कर पाया। हम ये भी कह सकते हैं कि इन दोनों ने मिलकर आधी से ज्यादा कंगारू टीम को पवेलियन भेजा था क्योंकि दोनों ने 3-3 विकेट लिए थे।
बाकी दो मैचों में होगी रोहित की परीक्षा –
पहले मैच में जीत के बाद अब भारतीय टीम 19 मार्च को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे मैच खेलेगी और सीरीज का आखरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) इन दोनों मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम अब दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे जीत लिया तो फिर 22 मार्च को चेन्नई में ही सीरीज के विजेता का पता चल पाएगा।
आपके हिसाब से इस सीरीज को कौन जीतेगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, वीडियो को लाइक करें और क्रिकेट की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए सब्सक्राइब करें न्यूज1 इंडिया स्पोट्स को।