IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार ने बनाए सबसे ज्यादा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में शुरू हुआ। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय टीम पहली पारी में 49.4 ओवर में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई।

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए हैं। पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रनों पर ढ़ेर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मिशेल मार्श ने भी 2 विकेट झटके। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रनों की अहम पारी खेली।

भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता तक खोल सके और मिचेल स्टार्क का शिकार बने। तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। वहीं, विराट कोहली भी 5 रन बनाकर जोश हेज़लवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कर रहे केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए।

बता दें कि 73 के स्कोर पर भारत ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। डेब्यू मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने 59 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला।

Exit mobile version