Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs BAN 2nd ODI: कप्तान रोहित चोटिल होकर हुए बाहर, अंगूठे से निकला खून

IND vs BAN 2nd ODI: कप्तान रोहित चोटिल होकर हुए बाहर, अंगूठे से निकला खून

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा अभी तक भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा है, पहले ही रविंद्र जड़ेजा और रिषभ पंत टीम जो कि टीम में थे वे बाहर हो गए और अब कप्तान रोहित शर्मा भी टीम को बीच मजधार में छोड़ कर शायद चले जाएंगे।

भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार 7 दिसंबर को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दूसरे ही ओवर में फील्डिंग करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) चोटिल हो गए। भारतीय कप्तान दूसरी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे और अनामुल के बल्ले से बाहर का किनारा तेजी से उनके पास गया। मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) गेंदबाज थे और उन्हें लगा कि कैच हो जाएगा लेकिन रोहित के हाथों से कैच झटक गया चीजों को बदतर तब हो गईं जब इस कैच अटेंम्ट में रोहित के अंगूठे में चोट लग गई। ये चोट मामूली सी नहीं थी कप्तान रोहित के अंगूठे से खून बह रहा था और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए।

बीसीसीआई(BCCI) ने एक-एक घंटे के बाद चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि रोहित स्कैन के लिए गए हैं और आगे के अपडेट का इंतजार है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया। वह अब स्कैन के लिए गए हैं।”

ऋषभ भी हुए थे बाहर –

बाता दें इससे पहले BCCI की मेडिकल टीम के परामर्श पर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को वनडे सीरीज की स्कवाड से रिलीज कर दिया गया है,हालांकि पंत टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और टीम का हिस्सा होंगे।पंत की जगह BCCI ने किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है, यानी भारतीय टीम की विकेटकीपिंग अब इस सीरीज में केएल राहुल ही करेंगे।

जडेजा ने भी स्किप किया बांग्लादेश का दौरा –

टीम इंडिया के बांग्लादेश निकलने से पहले ही BCCI ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को बांग्लादेश जाने वाली टीम से हटा दिया था और शाहबाज अहमद(Shabaz Ahmed) को उनके स्थान पर टीम में शामिल कर दिया गया। BCCI ने जड़ेजी को रिप्लेस करने का कारण ये बताया था कि वे अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।

बांग्लादेश दौरे पर भारत की खराब शुरूआत

4 दिसंबर को ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम की काफी किरकिरी हुई थी। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे और 43 वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी तो की लेकिन अंत में बांग्लादेश ने 1 विकेट से मैच जीत ही लिया। 128 से 136 के  कुल स्कोर के बीच बांग्लादेश के 5 विकेट गिर गए और कुल 9 विकेट हो गए तब लगभग ये तय ही हो गया था कि भारत इस मैच को जीत चुका है, लेकिन फिर मैच में आता है जबरदस्त ट्विस्ट, जहां 8 रनों में बांग्लादेश ने 5 विकेट खो दिए थे वहीं अब जीत के लिए 51 रन चाहिए थे लेकिन विकेट सिर्फ 1 बचा था वो भी आखरी, सब सोच रहे थे कि भारत के तेज तर्रार गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश का सबसे आखिर का यानी 11 वां खिलाड़ी कितनी गेंदों तक ही टिक पाएगा लेकिन शायद इस दिन अलग ही होने वाला था, पिच पर बाग्लादेश की ओर से रन 51 रन बनाने के लिए मेहदी हसन मिर्जा और मिस्ताफिजुर रहमान थे जिसमें से 11 वे नंबर के खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान टीम इंडिया के लिए आसान सा शिकार थे मगर इस बार शिकार ही शिकारी पर भारी पड़ गया, टीम इंडिया मेहदी हसन को आउट कर पाई और ना ही मुस्ताफिजुर को, 42वां ओवर दीपक चाहर करने आए जिसकी तीसरी गेंद पर मेहदी का एक कैच जरूर आया था जो आसानी से कोई भी कर सकता था लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल काफी समय बाद विकेटकीपिंग कर रहे थे उन्होने इस कैच को ड्रॉप कर दिया बस फिर क्या था दूसरा कैच किसी के पास आया नहीं और भारत ये आसानी से जीता जाने वाला मैच या यूं कहें कि जीता हुआ मैच हार गया।

Exit mobile version