Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs BAN: दूसरे ODI में भारत की हार, बांग्लादेश ने 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

IND vs BAN: दूसरे ODI में भारत की हार, बांग्लादेश ने 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

पहले वनडे में जीता हुआ मैच हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे वनडे में जीत के मनसूबे के साथ ढाका के मैदान पर उतरी लेकिन इस बार भी टीम को निराश होकर जाना पड़ा और 7 दिसंबर को ढाका में खेले गए इस मैच में 5 रनों की जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली है। इसका मतलब ये है कि अब भारतीय टीम वनडे सीरीज को नहीं  जीत सकती अब तीसरा वनडे केवल औपचारिकता मात्र ही होगा।

मैच का पूरा हाइलाइट

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले गेदबाजी करनी पड़ी।

Image – (BCCI Twitter)

बांग्लादेश की ओर से अनामुल हक और कप्तान लिटन दास की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरूआत की लेकिन बांग्लादेश की शुरूआत ठीक नहीं रही 11 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक को आउट कर दिया इसके बाद सिराज ने ही 39 के कुल स्कोर पर कप्तान लिटन दास को भी चलता कर दिया। इसके बाद नजमुल हुसैन और शाकिब अल हसन भी जल्दी ही आउट हो गए। मुश्फीकुर रहमान भी मात्र 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अफीफ हुसैन आए और वाशिंगटन सुंदर की पहली गेंद पर ही विकेट दे बैठे, अब 69 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश के 6 विकेट गिर चुके थे लेकिन पिच पर अब पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिर्जा और महमुदुल्लाह थे जिन्होने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की टीम को 217 रनों तक पहुंचाया और फिर आखिर कार 77 रन बनाकर महमुदुल्लाह उमरान मलिक का शिकार बने। मेहदी हसन इस मैच में नाबाद और अपना शतक पूरा किया इसके अलावा नसुम अहमद ने भी 18 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्याद 3 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए और भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 272 रनों की आवश्यकता थी।

Image – (BCCI Twitter)

रोहित शर्मा के अंगूठे में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी इस कारण भारत की ओर से विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की लेकिन जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं कोहली 5 और शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने दम खम दिखाया लेकिन 82 रन बनाकर वे मेहदी हसन का शिकार हो गए। इसके बाद निरंतर रूप से भारत के विकेट गिरते गए वाशिंगटन सुंदर 11 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच अक्षर पटेल ने रनचेस को संभाला था लेकिन 56 रन बनाकर 189 के कुल स्कोर पर वे भा आउट हो गए। फिर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के बीच छोटी सी पार्टनरशिप हुई लेकिन शाकिब ने शार्दुल को आउट करके भारत के जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लेकिन तभी मैदान में आए हिटमैन जो चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए थे मगर जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब रोहित ने चोट को अनदेखा कर बल्ला उठा ही लिया, रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में मात्र 28 गेंदों में       51 रन बनाए लेकिन अफसोस की दूसरे छोर से उनका साथ कोई नहीं दे पाया और 5 रनों से भारत इसम मैच को हार गया। इस मैच में हार का जिम्मेजार फ्लॉप बल्लेबाजी को माना जा रहा है क्योंकि चाहे शिखर धवन हो, विराट कोहली हों या फिर पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल हों तीनों बुरी तरह फ्लॉप रहे और शायद यही एक चीज इस मैच को भारत से दूर ले गई।

खैर 5 रनों से सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है और अब अगर तीसरे मैच में भारत अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

Exit mobile version