1 जुलाई को शुरू हुए भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम के उप कप्तान और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया, जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्विटर पर अपने-अपने अंदाज़ में ऋषभ पंत की जमकर तारीफ़ की । सचिन तेंदुलकर से लेकर BCCI अध्य्क्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ के इस लाजवाब शतक क बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं –
भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन शहर, पांचवा टेस्ट मैच, टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की सलामी जोड़ी ने भारत की सरफ से पारी की शुरूआत की लेकिन पुजारा,गिल ,विराट कोहली और हनुमा विहारी इन टॉप 4 बल्लेबाज़ो में से कोई भी 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, ऐसे में टीम को एक लम्बी और तेज़ पारी की जरूरत थी, नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत, पंत ने आते ही शानदार शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और अपने अंदाज़ में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 89 गेंदों में शतक जड़ दिया। जरूरत के वक्त आए इस शतक के बाद भारतीय दिग्गजों ने ऋषभ की खूब तारीफ की।
क्या बोले सचिन –
सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत के शतक को लेकर ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, “वाकई अद्भुत पारी, शानदार. रवींद्र जडेजा की भी अहम पारी. स्ट्राइक बेहतर रोटेट की
सौरव गांगुली ने की तारीफ –
दादा भी पंत के मुरीद हो गए और लिखा दबाव में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच की विशेष प्रदर्शनी। ..इससे बेहतर नहीं हो सकता
हरभजन सिंह ने भी किया Tweet –
इसके पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने भी ऋषश की तारीफ करते हुए लिखा – टॉप नॉक 100 जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी .. इसे बनाए रखें
इरफान पठान ने भी की तारीफ –
इरफार पठान भी खुद को पीछे कैसे रखते उन्होंनें भी पंत के शानदार शतक पर लिखा – टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत और उनका पंच जारी है। एक कारण के लिए उसे एक सुपर स्टार कहें!
रिषभ पंत ने अपनी इस पारी में कुल 111 गेंदों पर 146 रन बनाए जिसमें 20 चौके और 5 छक्के शामिल रहे ।