Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs ENG: अगर अब नहीं जागे Virat Kohli तो हो जाएगी बहुत देर ! England के खिलाफ T20 में होगी अग्निपरीक्षा

IND vs ENG: अगर अब नहीं जागे Virat तो हो जाएगी बहुत देर ! England के खिलाफ T20 में होगी अग्निपरीक्षा

भारत के पूर्व कप्तान और चेस मास्टर कहे जाने विराट कोहली का बल्ला 2019 से खामोश है। अब लगता है कि विराट के बल्ले की ये खामोशी कहीं उनके आगामी करियर के लिए मुसीबत ना बन जाए।

विराट कोहली सहित इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी भारत बनाम इंग्लैंड पहले T20 मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन दूसरे और तीसरे T20 मैच में सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। ऐसे में सबसे योग्य 11 खिलाड़ी छांटना एक मुश्किल काम होगा। विराट कोहली भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे और मीडिया रिपोर्टस् की माने तो विराट के लिए आने वाले 10 दिन बेहद अहम होंगे। इसका कारण ये है कि अब अगर विराट के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो उन्हें T20 टीम से बाहर कर देने पर विचार किया जा रहा है।

क्या है कारण?

T20 में विराट का बल्ला खामोशी की सालगिराह मना रहा है, वहीं उनका फॉर्म है कि वापस आने का नाम ही नहीं ले रहा है। IPL 2022 में तीन बार Golden Duck आउट हुए विराट कोहली के लिए पानी अब सर से ऊपर जा चुका है। विराट T20 फॉर्मेट में रन नहीं बना पा रहे हैं और भारत के लिए आगामी ASIA CUP और T20 World Cup जीतने की जिम्मेदारी है, ऐसे में विराट को लगातार मौके देकर अब टीम अपना और नुकसान नहीं कर सकती।

खतरे में विराट की जगह –

विराट कोहली 3 नंबर पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते हैं और उनकी इस जगह पर पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी कर दावेदारी पेश की है। एक तरफ फलॉप चल रहे विराट कोहली हैं वहीं दूसरी ओर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा हैं, BCCI किसे मौके देगी ये वाकई में चर्चा का विषय है।

विराट अगर इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए तो टीम में उनकी जगह पर गाज गिर सकती है।

Exit mobile version