Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs ENG: क्या सचिन तेंदुलकर के लिए भारत के हार से ज्यादा England की जीत जरूरी है? जानिए पूरा मामला

IND vs ENG: क्या सचिन तेंदुलकर के लिए भारत की हार से ज्यादा England की जीत जरूरी है? जानिए पूरा मामला

जो मैच जीता हुआ लग रहा था, वो कैसे हार गई टीम इंडिया?

जो मैच 14 साल का सूखा खत्म कर सकता था, वो मैच कैसे हार गई टीम इंडिया?

हारी तो हारी लेकिन हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की हार पर कम बल्कि इंग्लैंड की जीत पर ज्यादा प्रतिक्रिया दी है।

 ऐजबेस्टन में खेले गए पांचवे और सीरीज के आखरी टेस्ट मैच में – 5 जुलाई को भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें भारतीय टीम या किसा भी भारतीय खिलाड़ी का कोई जिर्क तक नहीं है। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं अपनी इस खास रिपोर्ट में ।

जुलाई के महीने की शुरूआत एक बेहर अहम टेस्ट मैच से हुई, इंग्लैंड और भारत के बीच यह मैच पिछले साल की सीरीज़ का आखरी और निर्णायक मैच था। 5 दिन तक चले इस मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। शुरूआत से ही भारत की ओर झुके हुए इस मैच का रूख दूसरी पारी में पलटा। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत के हाथों से ये मैच ठीक उसी तरह फिसल गया जिस तरह मुट्ठी से रेत फिसलती है।

भारत की इस हार के बाद लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए इंग्लैंड की टीम की तारीफों के पुल बांध दिए। सचिन ने लिखा कि सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड की विशेष जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है। इंग्लैंड को शानदार जीत के लिए बधाई।

सचिन के इस पूरे Tweet में भारतीय टीम या किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली, हालांकि मैच के दौरान, ऋषभ पंत के शतक, रविंद्र जड़ेजा के शातक और बुमराह के एक ओवर में 35 रन बनाने पर सचिन ने Tweet कर इन सभी की तारीफ भी की थी।

इस मैच में भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत के शानदार शतक के बाद सचिन ने उनकी पारीफ में बकायदा Tweet  किया था, इतना ही नहीं ब्लकि पंत के बाद जब जड्डू ने भी शतक लगाया था तब भी सचिन ने लिखा था, सुपर स्टफ जड्डू। क्या खास पारी है! इतना ही नहीं इसके बाद जब कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे तब भी सचिन ने Tweet किया था और लिखा था कि ये बुमराह हैं या युवराज लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे सचिन ने मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का ढांढस बांधने के बजाय इंग्लैंड के खिलाड़ियो को जीत की बधाई देना जरूरी समझा।

टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से T20 और ODI सीरीज़ भी खेलनी है, शुरूआत भले ही ठीन ना हुई हो लेकिन वो कहते हैं ना “अंत भला तो सब भला”, कुछ ऐसे ही भारतीय टीम इंग्लैंड के इस दौरे का अंत भी जीत के साथ करना चाहेगी।

Exit mobile version