भारत और आयरलैंड के बीच आज दूसरा और एस दैरे का आखरी T20I मुकाबला खेला जाएगा, पहले मैच में बारिश ने खलल डाली और दोनों टीमों की बाच 12-12 ओवरों का मैच हुआ और भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से जीता, मैच के हीरो रहे 27 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा और चतुर चालाक Yuzvendra Chahal.
भारत की ओर से दीपक हुड्डा अपने करिअर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे और मात्र 29 गेंदों में शानदार 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
गेंदबाज़ी में युज़वेंद्र चहल नें अपनी फिरकी से आयरलैंड की टीम को Backfoot पर रखा और अपने 3 ओवरों में उन्होने मात्र 11 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया, चहल ने जिस आयरिश बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया, वह खतरनाक साबित हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर थे.
डरबिन में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत ज़बरदस्त थी, लेकिन फिर Middle order में बल्लेबाज़ी करने आए आयरिश बल्लेबाज़ हेरी टेक्टर ने अपने बल्ले से लगभग सभी भरतीय गेंदबाडज़ो को कूटा , टेक्टर ने मात्र 33 गेंदों मे 64 रन बनाए लेकिन Yuzi के सामने तो टेक्टर भी बेबस नज़र आए, भारत ने YUZI की शानदार गेंदबाज़ी के चलते आयरलैंड की टीम को 108 रनों पर ही रोक लिया। भारत की ओर से दीपक हुड्डा की शानदार और नाबाद 47 रनों की पारी ने भारत को 16 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी।
लेकिन दीपक की इस शानदार पारी का श्रेय Yuzi ने अपने आप को दिया है, जिसके बाद लोग ये सोचने लगे हैं कि कहीं Yuzi दीरक के नए कोच तो नहीं बन गए हैं। दरअसल मैच ख़त्म होने बाद दीपक और Yuzi ने Chahal TV पर आपस में मज़ाकिया अदाज़ में कई बातें की।
इस दौरान चहल ने बताया कि आयरलैंड में कितनी ठंड पड़ रही है, और इस ठंड से उनका कितना बुरा हाल है. उनके अलावा उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हुडा जिन्होंने आज पहली बार ओपनिंग की इनको मैंने पहले ही बता दिया था कि कैसे उन्हें बल्लेबाजी करनी है । इसके बाद दीपक ने बात करते हुए कहा है कि बल्लेबाजी करते हुए वो थोड़ा नर्वस थे, लेकिन जीवन में थोड़ा चैलेंज तो रहता है।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें वहां पर भी नंबर-2, नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ता था, तो वह ऐसी स्थिति के लिए पहले से ही तैयार थे। इसके बाद हुडा ने एक बार फिर चहल से सवाल किया कि आपको ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला तो यह कैसा अनुभव रहा. इसपर उन्होंने कहा अच्छा अनुभव रहा. ठंड की वजह से उंगलियां काम नहीं कर रही थीं. ऐसे में प्लान था कि लेंथ को थोड़ा दूर रखूंगा और बीच-बीच में मिक्स करता रहूंगा।