Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs NZ 3rd ODI: 90 रनों से जीता भारत,3-0 से जीती सीरीज, ये हैं तीसरे वनडे के तीन हीरो

IND vs NZ 3rd ODI: 90 रनों से जीता भारत,3-0 से जीती सीरीज, ये हैं तीसरे वनडे के तीन हीरो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखरी मैच में भी भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत दर्ज की, भारत पहले ही 2-0 से सीरीज में आगे था और तीसरे मैच की जीत के साथ भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया। भारत की ये लगातार सातवीं सीरीज थी जिसके साथ टीम इंडिया विश्व की नंबर एक वनडे टीम भी बन गई। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे तीसरे वनडे मैच को जिताने वाले भारत के उन 3 हीरो की जिन्होने अपने खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

नंबर 1 – शुभमन गिल

पहले नंबर पर नाम है सीरीज के ही हीरो शुभमन गिल का जिन्होने पहले,दूसरे और तीसरे तीनों वनडे मैचों में शतकीय पारी खेली और इस सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाए, इसलिए उन्हें इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। गिल भारत के नए वनडे ओपनर हैं भारतीय टीम ने उन्हें वनडे के नए ओपनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहा था जिस फैसले को गिल लगातार सही साबित करते जा रहे हैं। पछले 6 मौचों में गिल में गिल का ये चौथा शतक था। गिल ने तीसरे वनडे में 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकले इससे पहले दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने अपना पहला दोहरा शतक भी जड़ा था और सीरीज के पहले मैच में गिल ने शतक के साथ ही शुरूआत की थी। यानी कीवी गेंदबोजों की पिटाई करनी हो तो शुभमन गिल बकयदा ट्यूशन दे सकते हैं।

नंबर – 2 – रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ तो बड़ा होने वाला था जिसका इशारा हमें लगातार मिल रहा था, सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 86 और दूसरे में  51 रनों की पारी खेली थी, मतलब साफ का कि रोहित के बल्ला रन बनाने के लिए लगातार तड़प रहा था और आखिरकार तीसरे वनडे में कीवी गेंदबाजों की हवा टाइट करने और वनडे में अपना 30वां वनडे शतक जड़ने के बाद शायद रोहित अब कुछ शांत हुए होंगे। खैर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित ने महज 85 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें उनहोने 9 चौके और  4 छक्के लगाए, साथ ही हिटमैन का स्ट्राइक रेट 118.82 का रहा। इसके अलावा रोहित ने अपनी कप्तानी और कुलदीप यादव की गेंद पर लॉकी फॉग्र्यूसन की एक हाथ वाली  कैच के लिए भी इस मैच में प्रशंसा बटोरी। इसके अलावा रोहित की अच्छी कप्तानी भी भारत की जीत की बड़ी वजह बनी।

नंबर 3 – शार्दुल ठाकुर –

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कीवी टीम की कमर ही तोड़ कर रख दी। शार्दुल ने 6 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होने 45 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें डार्ली मिचेल, टॉम लेथम और ग्लैन फिलप्स का विकेट शामिल था। भारत ने न्यूजीलैंड को टारगेट तो 386 का दिया था जो आसान नहीं था लेकिन शार्दुल ने न्यूजीलैंड के जिन बल्लेबाजों को आउट किया वे सभी अच्छे खासे फॉर्म में चल रहे थे और मैच को पलट भी सकते थे, लिहाजा शार्दुल इस 90 रनों की जीत के एक हीरो जरूर हैं और शायद इसलिए वे इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

इन तीनों के अलावा कुलदीप यादव हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया।

कुलदीप ने भी 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई, हार्दिक ने पहले बल्ले से 54 रनों की पारी खेली और फिर न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन को 0 पर आउट भी किया। बात करें उमरान मलिक की तो उमरान ने चाहे एक ही विकेट लिया हो लेकिन वो एक विकेट न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे का था जो शतक लगा चुके थे और मैच को पलट देने की क्षमता रखते थे, वे भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे थे जिन्हें आखिरकार 138 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर उमरान ने आउट किया।

Exit mobile version