Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND VS PAK: आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम, यहां देख सकेंगे मैच, जानिए सभी सवालों के जवाब

IND VS PAK: आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम, यहां देख सकेंगे मैच, जानिए सभी सवालों के जवाब

आज यानी 21 जून 2023 को साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप(SAFF) 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम का  सामना पाकिस्तान फुटबॉल टीम से होने जा रहा है।इस फुटबॉल लीग को भारत होस्ट कर रहा है। खेल के मैदान पर भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आते हैं तब सारी दुनिया की नजरें उस मैच पर टिकी होती हैं, भारत-पाकिस्तान के बीच खेल सिर्फ खेल नहीं बल्कि इज्जत का  सवाल माना जाता है।

बता दें साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय टीम कुवैत, पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप “ए” का हिस्सा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्री कांतीरावा स्टेडियम बैंग्लौर में खेला जाएगा। बता दें ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा, जिसे आप टीवी पर डीडी नेशनल चैनल पर देख सकते हैं इसके अलावा इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी।

भारत-पाक फुटबॉल मैच से जुड़े आपके सवालों के जवाब:

सवाल – मैच कब होगा

जवाब – 21 जून 2023 शाम 7:30 बजे

सवाल – मैच कहां खेला जाएगा

जवाब – कांतीरावा स्टेडियम बैंग्लौर

सवाल – मैच कहां देखा जा सकता है

जवाब – टीवी पर डीडी नेशनल, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर

भारत-पाकिस्तान फुटबॉल मैच के लिए दोनों टीमों की स्कवॉड –

भारत- गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और फुरबा लाचेंपा टेम्पा, सुभाषीश बोस, प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनवर अली, आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह और राहुल भाके, लिस्टन कोलाको, आशिक कुरुनियान, सुरेश सिंह वांगजाम, रोहित कुमार, उदंता सिंह, अनिरुद्ध थापा, नौरेम महेश सिंह, निखिल पूजारी, जैकसन सिंह, सहल अब्दुल समद, लालेंगमाविया राल्ते, लल्लिंज़ुआला छंगटे, रोलिन बोर्गेस और नंदा कुमार, सुनील छेत्री, रहीम अली और ईशान पंडिता

पाकिस्तान- साकिब हनीफ, सलमान उल हक, अब्दुल बासित और यूसुफ इजाज बट, मुहम्मद उमर हयात, अली खान नियाजी, मुहम्मद सुफयान, मुहम्मद उमर सईद, मामून मूसा खान, सैयद अब्दुल्ला शाह, हसीब अहमद खान, सरदार वली, सोहेल, एसाह सुलेमान और अब्दुल्ला इकबाल, आलमगीर अली खान गाज़ी, अली उज़ैर महमूद, मोइन अहमद, शायक दोस्त, मुहम्मद वलीद खान, रहीस नबी, हारुन अर्राशिद फहीम हामिद, उमैर अली और मुहम्मद अदनान याकूब, अब्दुल समद शा

Exit mobile version