नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. श्रखंला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है. भारत और आयरलैडं के बीच दूसरा टी-20 मैच 20 अगस्त यानी रविवार के दिन खेला गया, इस मैच को भारतीय टीम ने 33 रनों से जीत लिया और श्रृखंला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
टॉस जीतकर आयरलैंड ने चुनी गेंदबाजी
भारत और आयरलैडं के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला द विलेज स्टेडियम में खेेला गया. इस मैच में टॉस का नतीजा मेजबान आयरलैंड के पक्ष में गिरा, इसपर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाई. आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य मिला.
ऋतुराज, रिंकू, संजू और शिवम चमके
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ करने उतरे, यशस्वी ने 11 गेंदों पर मात्र 16 बनाए वहीं गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तीसरे नंबर तिलक वर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलिनय लौटे. इसके बाद चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सीरीज से डेब्यू कर रहे आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने भी 21 गेंदों पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बल्ले से 2 चौके और सर्वाधिक 3 छक्का निकला. छठवें नंबर पर शिवम दुबे ने भी नाबाद 22 रनों की पारी खेली.
बालबर्नी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआती कुछ खास नहीं रही. टीम ने अपना पहला विकेट पॉल स्टर्लिंग (0) के रूप में खोया. हालांकी दूसरे छोर पर पारी की शुरुआत करने उतरे एंड्रयू बालबर्नी (72) ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. इनके अलावा आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और आयरलैंड 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी.
कप्तान बुमराह ने की किफायती गेंदबाजी
गौरतलब है कि टीम इंडिया की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी 11 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने किया. इन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले और सिर्फ 15 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 विकेट चटकाए और अर्शदीप के खाते में सिर्फ 1 विकेट आया.