नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास प्रैक्टिस करने का आज आखिरी मौका है. टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे का वार्म मैच खेलना है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का वार्म अप मैच था, लेकिन ये बारिश के कारण रद्द हो गया था, वहीं भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले में भी बारिश का साया देखने को मिल रहा है. दरअसल बारिश के कारण आज के वार्म मुकाबले का अभी तक टॉस नहीं हो पाया है.
वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. हालांकि बारिश के कारण अभी मैदान के क्रीज पर बैट्समैन की जगह कवर्स दिख रहे हैं. पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है. यही कारण है कि 3 अक्टूबर के मैच के लिए अभी तक टॉस का सिक्का भी नहीं उछाला जा चुका है. इस वार्म मैच के बाद भारत को सीधे वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना है.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड क्रिकेट दल
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाड, वेस्ले बारेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वान बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन और साकिब जुल्फिकार।