नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम चीन पहुंच गई है. चीन में भारत की ए टीम पहुंची है. दरअसल भारत की मेजबानी में इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं दूसरी तरफ चाइना में एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है. ऐसे में एशिया के इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत की ए टीम चीन के हांगझाऊ शहर में पहुंच गई है.
चीन के हांगझाऊ शहर हो रहा एशियन गेम्स
बता दें कि चीन के हांगझाऊ शहर में बनाए गए खेल गांव में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन हो रहा है. इसी बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की ए टीम 3 अक्टूबर से अपने सफर की शुरुआत करेगी. दरअसल इस दिन भारत के टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप से पहले एशियन गेम्स में भारतीय टीम खेलते हुए नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
ICC रैंकिंग के कारण सीधे अंतिम 8 में भारत
19वें एशियन गेम्स भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. इसी के लिए इनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौक दिया गया था. ताकि वो अपना बेहतरीन लय बरकरार रख सकें. ध्यान दें तो इस समय टी-20 रैंकिंग में भारत टॉप पर है और इसकी बदौलत भारत सीधे अंतिम आठ चरण में खेलेगी.
पुरुष क्रिकेट स्पर्धा में कुल 18 ले रही हिस्सा
गौरतल है कि इस बड़े टूर्नामेंट के क्रिकेट पुरुष स्पर्धा में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 28 सितबंर से इसकी शुरुआत हो चुकी है. 3 अक्टूबर को भारत को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है, इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और जीतने पर 7 अक्टूबर के दिन फाइनल मैच खेलना पड़ेगा. ऐसे में टीम इंडिया को 5 दिन के अंदर 3 महत्वपूर्ण मैच खेलने होंगे.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप.