Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दशहरे की बधाई देने पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कट्टरपंथियों ने घेरा, फतवा जारी करने की हुई मांग

दशहरे की बधाई देने पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कट्टरपंथियों ने घेरा, फतवा जारी करने की हुई मांग

भारत एक धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र है, यहां गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू मुस्लिम भाई भाई का नारा दिया जाता है लेकिन आजकल कुछ धर्म के ठेकेदोनों ने इस देश की सुंदरता को नजर लगा दी, अगर कोई हिंदू ईद पर सैवइयां खा ले या फिर कोई मुसलमान दशहरे की बधाई दे दे तो इन धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची लग जाती है और लोगों को धर्म का दुश्मन तक बता दिया जाएगा।
आम आदमी तो इस नफरत में पिस ही रहा है लेकिन अब जाने पहचाने बड़े- बड़े लोग भी इस नफरत की आग की लपटों से नहीं बच पा पहे हैं।


हालिया मामला दशहरे का है,जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमाी(Mohammad Shami) ने पूरे देश को दशहरे के पावन पर्व की बधाई दी।
दशहरे को बुराई पर अच्छाई के रूप में देखा जाता है, लेकिन कुछ बुराइयों को ये इस त्योहार पर शमी की बधाई पसंद नहीं आई।

बल्कि दशहरे की शुभकामना देेने पर कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी के खिलाफ फतवा तक जारी करने की मांग कर डाली है।


बता दें दशहरे वाले दिन शमी ने ट्वीट किया ” दशहरे के शुभ अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान राम आपके जीवन को ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और सफलता से भर दें। आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। #mdshami11 #दशहरा”

बस फिर क्या था, भगवान राम के प्रति शमी की सोच कुछ कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आई और Comment Section में जाकर उनेहोनेे जहर उगलना शुरू कर दिया।

किसी ने शमी को मुस्लिम विरोधी बताया, किसी ने मजबूरी तो किसी ने उन्हें धर्म के खिलाफ होने का सर्टफिकेट दे डाला, इतना ही नहीं बल्कि खबर तो यह भी है कि शमी के खिलाफ पतवा तक जारी करने को कहा गया है।
लेकिन सवल ये उठता है कि एक मुस्लिम खिलाड़ी अगर देश के तमाम लोगों को दशहरे जैसे धार्मिक पर्व की शुभकामनाएं देेता है तो इसमें गलत क्या हैं?

पहले भी शमी पर उठे सवाल –

दशहरे पर शमी के ट्वीट पर मचा बवाल कोई पहली बार नहीं है बल्कि पिछले साल t20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित होने के बाद भी लोगों ने शमी के धर्म पर सवाल उठा दिए थे, उस समय तो लोगों ने शमी को पाकिस्तानी तक बता दिया था।
अपने साथ होने वाले इन अनुचित बवालों पर मोहम्मद शमी कुछ नहीं कहते, वे पहले भी शांत रहे और अब भी शांत हैं, लेकिन उनकी इस शांति को एक विशेष धर्म के ठेकेदार गलत तरीके से ले लेते हैं।

फिलहाल मोहम्मद शमी nca में हैं, और 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं।

Exit mobile version