भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश में है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड में थी, बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जो न्यूजीलैंड के दौरे पर थे और बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वे न्यूजीलैंड से सीधा बांग्लादेश के लिए निकल गए थे लेकिन ये यात्रा भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रही, प्लेन में टीम के तेज गेंदूबाज दीपक चाहर के साथ बत्तमीजी हुई, इतना ही नहीं दीपक सहित कई खिलाड़ियों का तो सामान ही गायब हो गया। दीपक चाहर ने इन सब के लिए मलेशिया एयरलाइंस को जिम्मेदार ठहराया है। दीपक ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। दीपक चाहर ने बत्तमीजी, सामान खोने और इसके अलावा ये भी आरोप लगाया है कि फ्लाइट में उन्हें खाना ठीक से नहीं दिया गया। दीपक ने अपने ट्वीट में मलेशिया ऐयरलाइंस को टैग किया जिसके बाद लमेशिया ऐयरलाइंस ने रिप्लाई कर इन सब के लिए माफी मांगी।
चाहर ने ट्वीट किया “मलेशिया एयरलाइंस के साथ यात्रा करने का अनुभव खराब रहा, पहले उन्होंने हमें बिना बताए हमारी फ्लाइट बदल दी और बिजनेस क्लास में खाना नहीं अब हम पिछले 24 घंटों से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं। कल्पना कीजिए कि हमारे पास कल एक खेल है”

दरअसल न्यीजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलने के बाद दीपक चाहर अपने सहयोगी खिलाड़ी शिखर धवन,शुभमन गिल,मोहम्मद सिराज,वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के साथ क्वालालंपुर होते हुए सीधे ढाका पहुंचे थे, ढाका पहुंचने के लिए टीम ने मलेशिया ऐयरलाइंस का इस्तेमाल किया लेकिन यहां तो टीम के साथ ना केवल व्यवहार की समस्या रही बल्कि खिलाड़ियों का सामान तक गायब हो गया। इलके अलावा टीम को खाना नहीं मिला वो अलग।
इससे पहले मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं, और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल कर दिया गया है।इसके अलावा 2 बदलाव बांग्लादेश की टीम में भी हैं बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। तमीम बुधवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद गुरुवार को पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे।
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर ,उमरान मलिक, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
भारत के बांगल्देश दौरे का पूरा शेड्यूल –
पहला वनडे – 4 दिसंबर – ढाका, दूसरा वनडे – 7 दिसंबर – ढाका
तीसरे वनडे – 10 दिसंबर – ढाका
पहला टेस्ट – 14 -18 दिसंबर – ढाका
दूसरा टेस्ट – 22-26 दिसंबर – चटगांव