INDvsPAK : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई है। टीम इंडिया ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें, कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां कई बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इसे देखने पहुंचे थे। सोनम कपूर, अनुपम खेर, चिरंजीवी और विवेक ओबेरॉय जैसे सेलिब्रिटी स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आए। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर की।
अमिताभ बच्चन का जबरदस्त रिएक्शन वायरल
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद बिग बी ने अपने जश्न को खास अंदाज में शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जीत गये!” साथ ही, उन्होंने तिरंगे के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी इसे खूब सराहा। अमिताभ बच्चन के अलावा, कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की।
जीत गये’, भारत की जीत पर झूम उठे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने मनाया जश्न#INDvsPAK #ChampionsTrophy #IndiavsPakistan #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #PakistanCricket pic.twitter.com/bMKaVUaiLl
— kirtika tyagi (@kirtikatyagii) February 24, 2025
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
इस मुकाबले को देखने के लिए सोनम कपूर अपने पति के साथ स्टेडियम पहुंचीं, वहीं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी टीम इंडिया को चीयर करते नजर आए। भारत की इस धमाकेदार जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से यह शानदार शतक जड़ा और उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड भी दिया गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।