Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: KKR को लगा एक और बड़ा झटका, शाकिब अल हसन ने IPL से बाहर होने का किया फैसला, जानिए क्यों?

IPL 2023: KKR को लगा एक और बड़ा झटका, शाकिब अल हसन ने IPL से बाहर होने का किया फैसला, जानिए क्यों?

IPL 2023 के शुरूआती दिनों से ही मुसीबतों में घिरी कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम को अब एक और झटका लग गया है। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) आधे से ज्यादा IPL से बाहर बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम ने नितीश राणा(NITISH RANA) के हाथों टीम की कमान सौंपी थी। अय्यर के बाद पिछले सीजन के स्टार गेंदबाज मोहसिन खान(MOHSIN KJAN) भी चोट के चलते इस साल के सीजन से बाहर हो गए थे और अब KKR का एक और अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।

IPL 2023  में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल एक ही मैच खेला है जिसमें उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसी के तुरंत बाद ही KKR के लिए एक और बुरी खबर आ गई और वो बुरी खबर ऐसे खिलाड़ी के बारे में है जो ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी टीम को मजबूत करता था। बता दें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन(SHAKIB AL HASAN) ने IPL 2023 से हटने का फैसला लिया है, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि शाकिब ने अभी टीम को जॉइन भी नहीं किया था। शाकिब ने बांग्लादेश से ही KKR  के मैनेजमेंट से बात कर इस बात की जानकारी दी।

SHAKIB AL HASAN

शाकिब के फैसले की वजह क्या है?

शाकिब ने क्यों इस साल के IPL से हटने का फैसला किया, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है जिसका एकदम ठीक उत्तर तो शाकिब ही जानें लेकिन मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार शाकिब ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और अपने निजी कारणों के चलते ये फैसला लिया है। बता दें इस साल के मिनी ऑक्शन में KKR ने शाकिब को 1.5 करोंड़ रूपए में खरीदा था।

क्या KKR ने ही शाकिब को निकाल दिया?

शाकिब अल हसन के बाहर होने की खबर जब से मीडिया में आई है तभी से कई लोग इसे KKR का फैलसा मान रहे हैं क्योंकि ये IPL  का नियम है कि बीच सीजन में कोई भी टीम किसी खिलाड़ी को रिलीज नहीं कर सकती, ऐसे में हो सकता है कि KKR ने ही शाकिब से कहा हो कि वे अपनी इच्छा से अपना नाम वापस ले लें।

Exit mobile version