Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने जारी की रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट, कायरन पोलार्ड, केन विलियमसन, ऐरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ी हुए बाहर

IPL 2023: ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने जारी की रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट, कायरन पोलार्ड, केन विलियमसन, ऐरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ी हुए बाहर

IPL 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, 23 दिसंबर को कोच्ची मेें मिनी ऑक्शन होना है जिससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी थी। सभी टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट जमा कर दी है जिनमें कायरन पोलार्ड, केन विलियमसन, ऐरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ी अपनी टीमों से बाहर हो चुके हैं। हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको IPL की 10 टीमों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं

  1. चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings)
    चेन्नई ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज और 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, रिलीज किए गए खिलाड़ियों में क्रिस जॉर्डन(Chris jordan) और रॉबिन उथप्पा(Robin utthappa) का नाम भी शामिल है।इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी(MS dhoni) और रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) जैसे अहम खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन किया है।

2.गुजरात टाइटंस(Gujrat Titans)
2022 IPL की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने भी कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) और अन्य18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है इसके अलावा जेसन रॉय(Jason roy) और वरून ऐरॉन(Varun Aron) के साथ 2 और खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

3.मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)

5 बार IPL चैंंपियन रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने अपने उप कप्तान सहित 13 लोगों को टीम ले रिलीज किया है और 15 अहम खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है।

4. रॉयल चैलेंजर बैंगलौर(Royal challengers bangalore)

RCB ने मिनी ऑक्शन से पहले केवल 4 खिलाडियों को टीम ले रिलीज किया है और 18 अहम खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है।

5.दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली की टीम ने भी केवल 4 खिलाड़ियों को टीम ले रिलीज किया है और 19 अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

6.राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals)

पिछले साल फाइनल में हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें करूण नायर(Karun nair) जैसे महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं, इसके अलाव टीम ने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

7.लखनऊ सुपरजाइंट्स(Lucknow Supergiants)

नई नवेली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी मिनी ऑक्शन से पहले टीम में उलटफेर किया है, लखनऊ ने 15 खिलाड़ियों को रिटेन और 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

8.कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders)

बदलावों के मामले में नंबर एक रहने वाली कोलकाता की टीम ने भी खूब उलटफेर किया है, टीम ने मात्र 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसके अलावा 3 खिलाड़ियों को ट्रेड इन और 1 खिलाड़ी को ट्रेड आउट किया है। KKR ने 15 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें अजिंक्य रहाने और ऐरॉन फिंच का नाम भी शामिल है।

9.पंजाब किंग्स(Punjab Kings)

पंजाब किंग्स ने तो मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, टीम ने मयंक अग्रवाल सहित 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और 16 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं।

10. सनराइज़र्स हैदराबाद(Sunrisers Hydrabad)

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने भी अपने कप्तान केन विलियमसन को बाहर कर दिया है और उनके साथ ही टीम ने 11 और खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। 12 खिलाड़ियों को SRH ने रिटेन किया है।

Exit mobile version