IPL 2023 में पहले ही खराब प्रदर्शन के चलते पाइंट्स टेबल में घाटा खा रही कोलकाता नाइट राइडर्स को एक साथ 2 बड़े झटके लग गए हैं। बता दें टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और सलमी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने निगल होने की शिकायत की है।
IPL 2023 के मैच नंबर 36 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस के दौरान इस बात की जानकारी दी कि शार्दुल और गुरबाज को निगल की शिकायत है जिस कारण वे इस मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
क्या होती है निगल?
निगल एक ऐथेलीट को हो रही एक्सरसाइज में शिकायत है, हम कह सकते हैं कि निगल को अगर समय पर ना पहचाना जाए तो वो आगे चलकर किसी गंभीर चोट का कारण बन सकती है। कोई एक्सरसाइज करते समय या खेलते समय अगर किसी खिलाड़ी को शारीरिक समस्या या किसी मांस में खिचाव होता है तो वह निगल की केटेगरी में आता है।
शार्दुल और गुरबाज की गैरमौजूदगी में KKR का क्या होगा?
शार्दुल और गुरबाज की निगर इंजरी अगर सीरियस होती है तो वे कुछ मैचों या फिर पूरे IPL 2023 से बाहर हो सके हैं ऐसे में KKR को काफी समस्या होगी क्योंकि KKR पहले ही काफी मैच हार चुकी है और अब टीम को लगातार मैच जीतने की जरूरत और अगर शार्दुल और गुरबाज उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम के पास विकल्प कम होंगे जो कि एक अच्छी बात नहीं है और KKR को इसका खासा खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है।