Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, पहली बार MS DHONI ने 4 नंबर पर की बल्लेबाजी

IPL 2023: जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, पहली बार MS DHONI ने 4 नंबर पर की बल्लेबाजी

शनिवार 20 मई को IPL 2022 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली केपिटल्स को 77 रनों से हराया। इस जीत के साथ कुल 17 अंकों के साथ CSK ने पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

शनिवार 20 मई को IPL 2022 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली केपिटल्स को 77 रनों से हराया। इस जीत के साथ कुल 17 अंकों के साथ CSK ने पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच मे CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। CSK की ओर से ऋतुराज गायकवाड़(RITURAJ GAYAKWAD) और डिवॉन कॉन्वे(DEVON CONVEY) ने पारी की शुरूआत की। 15वें ओवर में चेन्नई का पहला विकेट गिरा,जब ऋतुराज गायकवाड 79 रन बनाकर आउट हए तब चेन्नई 141 रन बना चुकी थी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने शिवम दुबे(SHIVAM DUBE) आए जो 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर आउट हुए। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी पांचवे नंबर से नीचे बल्लेबाजी करने नहीं आए थे लेकिन इस मैच में माही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। 19वें ओवर में डिवॉन कॉन्वे 87 रन बनाकर आउट हुए और फिर रविंद्र जड़ेजा(RAVINDAR JADEJA और धोनी ने मिलकर बाकी की गेंदें खेलीं। कुल मिलाकर अपने निर्धारित 20 ओवरों में CSK ने 223 रन बनाए और दिल्ली केपिटल्स को 224 रनों का विशाल टारगेट दिया।

224 रनों का विशाल लक्ष्य देखकर शायद दिल्ली केपिटल्स के तमाम बल्लेबाज बिदक गए। कप्तान डेविड वॉर्नर(DAVID WARNER) को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। वॉर्नर के 86 रनों की बदौलत दिल्ली बामुश्किल 146 रन बना पाई वो भी ऑल आउट से बाल-बाल बचते हुए, क्योंकि दिल्ली के 9 विकेट गिर गए थे।

अंत में 77 रनों के बड़े अंतर से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ CSK ने प्लेऑफ के लिए नंबर 2 पर अपनी जगह पक्की कर ली। नंबर 1 पर पहले से ही गुजरात टाइटंस आ चुकी थी। प्लेऑफ में पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 में आने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं। अगर वे एक भी मैच जीत जाती हैं तो सीधा फाइनल में चली जाएंगी।

Exit mobile version