Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: Kolkata Knight Riders को हराकर Points Table में टॉप पर पहुंची Gujarat Titans

IPL 2023: Kolkata Knight Riders को हराकर Points Table में टॉप पर पहुंची Gujarat Titans

शनिवार 28 अप्रैल को IPL 2023 के 39वें मैच में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। इस जीत से मिले 2 पॉइंट के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस टॉप यानी नंबर 1 पर पहुंच गई है।

शनिवार 28 अप्रैल को IPL 2023 के 39वें मैच में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने 7 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। इस जीत से मिले 2 पॉइंट के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस(GT) टॉप यानी नंबर 1 पर पहुंच गई है।

कोलकात के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाइट राइडर्स(KKR) ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बानाए। कोलकाता की ओर से अफगानी सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज(Rahmanullah Gurbaz) ने सिर्फ 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में गुरबाज ने 207.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गुरबाज के अलावा kkr के हिटर आंद्रे रसल(Andre Russell) ने भी जौहर दिखाए, रसल ने सिर्फ 19 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 178.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन बनाए। इन 34 रनों की बदौलत ही कोलकाता 179 के स्कोर तक पहुंच पाई। गुजरात की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने 3, जोशुआ लिटल(Joshua Little) और नूर अहमद(Noor Ahmed) ने 2-2 विकेट लिए।

180 रनों का लक्ष्य हासिक करने बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubman Gill) 1 रन से अर्धशतक चूक गए, उन्होने 35 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) सिर्फ 26 रन ही बना पाए। इसके अलावा विजय शंकर(Vijay Shankar) और डेविड मिलर(David Miller) नाबाद रहे और टीम को मैच जीताकर ही लौटे। विजय शंकर ने 24 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए और डेविड मिलर ने सिर्फ 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। KKR की ओर से गेंदबाजी में आंद्रे रसल, हर्षित राणा(Harshit Rana) और सुनील नारायण(Sunil Narine) को 1-1 विकेट मिला।

पिछली बार रिंकू सिंह ने जिताया था KKR को हारा हुआ मैच –

इस एनकाउंटर से पहले गुजरात और कोलकाता की टीम 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आमने सामने आई थीं। उस मैच को रिंकू सिह(Rinku Singh) की 48 रनों की शानदार मैच फिनिशिंग पारी की बदौलत KKR ने 3 विकेट से जीता था। 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही KKR को आखरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, तब रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर KKR को हारा हुआ मैच जिताया था। गुजरात टाइटंस ने 9 अप्रैल की इस हार का बदला 28 अप्रैल को लिया और KKR को सिर्फ 17.5 ओवर में 7 विकेट से मात दी।

टॉप पर पहुंची गुजरात –

कोलकाता के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई। इस मैच से पहले गुजरात नंबर 3 पर थी और जीत के 2 पॉइंट मिलते ही छलांग लगाकर नंबर 1 पर पहुंच गई।

गुजरात टाइटंस ने अब तक सीजन में 8 मैच खेले हैं जिनमें से वे 6 मैच जीते हैं और 3 में GT को हार झेलनी पड़ी है। कुल मिलाकर 12 पाइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है।

Exit mobile version