Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: क्या Virat Kohli के लिए Unlucky है Green Jersey? क्या है विराट और 23 अप्रैल का काला कनेक्शन?

IPL 2023: क्या Virat Kohli के लिए Unlucky है Green Jersey? क्या है विराट और 23 अप्रैल का काला कनेक्शन?

क्रिकेट की दुनिया के किंग और चेस मास्टर विराट कोहली(Virat Kohli) IPL 2022 के 32वें मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हजारों कोहली के फैंस मायूस हो गए, खास बात ये थी कि इस दिन यानी 23 अप्रैल 2023 को RCB की टीम हरी जर्सी में खेल ही थी लेकिन विराट के पहली गेंद पर ही आउट होने के बाद लोगों को ये लगने लगा कि हरी जर्सी उनके लिए श्राप है। लोगों की बात काफी हद तक ठीक भी है और इसके पीछे हैं विराट के आंकड़ें। सिर्फ हरी जर्सी ही नहीं बल्कि 23 अप्रैल की तारीख भी विराट की जिंदगी में काली तारीख बन गई है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आप भी जान जाएंगे।

Image credit – IPL.com

हरी जर्सी कोहली का श्राप –

RCB 2011 से हर साल एक मैच हरी जर्सी में खेलती है कोहली अब तक सभी मैचों को मिलाकर हरी जर्सी में कुल 13 पारियां खेल चुके हैं जिनमें उन्होने 139.13 के औसत के साथ, 276 गेंदों में कुल 384 रन बनाए हैं। पहले तो कोहली को हरी सर्जी काफी रास आती थी मगर पिछले साल से शायद कोहली को हरा रंग रास नहीं आ रहा क्योंकि साल 2022 में जब RCB हरी जर्सी में मैदान पर उतरी थी तब भी किंग कोहली पहली ही गेंद पर आउट हुए थे और इस साल भी वे हरी जर्सी में सिर्फ एक गेंदे के मेहमान निकले। ऐसा नहीं है कि हरी जर्सी कोहली के लिए हमेशा से मनहूस रही हो क्योंकि साल 2016 में उन्होने हरी जर्सी में ही 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन 2022 से शायद कुछ बदल गया है।

Image credit – IPL.com

कोहली की हरी जर्सी में खेली गई कुल 13 पारियां इस प्रकार हैं –

2011 –27(33)

2012 – 3(1)

2013 – 14(14)

2014 – 73(49)

2015 – 1*(2)

2016 – 109(55)

2017- 5(9)

2018 – 57(30)

2019 – 41(33)

2020 – 50(43)

2021 – 4(5)

2022 – 0(1)

2023 – 0(1)

23 अप्रैल, विराट का काला दिन –

Image credit – IPL.com

23 अप्रैल की तारीख विराट कोहली के क्रिकेट करियर में एक मनहूस तारीख कही जा सकती है क्योंकि किंग कोहली का बल्ला इस दिन खामोश ही देखने को मिला है। 23 अप्रैल 2017 को विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हो गए थे,ये विकेट नेथन कुल्टर नाइल ने लिया था। इसके बाद 23 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली फिर से गोल्डन डक हुए और मार्को येंसन ने उन्हें चलता किया। 2 बार 23 अप्रैल को गोल्डन डक होने के बाद इस साल यानी 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली तीसरी बार उसी महीने की उसी तारीख को पहली गेंद पर आउट हो गए। मतलब साफ है कि 23 अप्रैल विराट कोहली के लिए IPL में एक काला दिन ही कहा जा सकता है।

RCB के लिए भी लकी नहीं लग रही हरी जर्सी –

Image credit – IPL.com

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि साल 2011 से RCB हर साल एक मैच हरी जर्सी में खेलती है। लेकिन हर साल हरी जर्सी में खेलना RCB के लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि हरी जर्सी के 13 मैचों में से RCB सिर्फ 4 मैच ही जीती है बाकी के मैचों में से 2015 वाला 1 मैच ड्रॉ हुआ था और 8 मैच हमेशा RCB के सामने वाली टीम ही जीती है। आंकड़ों से साफ है कि RCB हरी जर्सी में कम मैच ही जीत पाती है।

Exit mobile version