Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: MS DHONI बढ़ाते रहे हाथ, मगर छोटी बच्ची ने नहीं मिलाया हाथ, जानिये क्यों VIRAL हो रही है ये VIDEO

IPL 2023: MS DHONI बढ़ाते रहे हाथ, मगर छोटी बच्ची ने नहीं मिलाया हाथ, जानिये क्यों VIRAL हो रही है ये VIDEO

महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता भी है और दिल से मानता भी है।धोनी के साथ एक पल बिताने, उनके साथ फोटो खिंचवाने या फिर उन्हें बस एक बार देख भर लेने से लोगों का दिन बन जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई ऐसा भी है जिसे माही के होने या ना होने से कोई फर्क नहीं है, धोनी उनसे हाथ मिलाने को बार-बार हाथ आगे करते हैं, रिक्वेस्ट करते हैं, मगर उन्होने ना तो माही को कोई स्टार समझा और ना ही कोई भाव दिया। पूरा मामला बताएंगे आपको इस रिपोर्ट में ।

दरअसल ये वाकिया हुआ IPL 2023 के मैच नंबर 29 में, ये मैच माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा था। पूरे मैच के बारे में बाद में बात करेंगे लेकिन पहले बात करते हैं धोनी और उस शख्स की उस घटना के बारे में जो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तो हुआ यूं कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे और बातचीत कर रहे थे, जैसा कि सभी मैचों में होता है। ये मैच CSK का था तो धोनी पर सभी कैमरे लगे हुए थे, मैच के बाद धोनी की दो वीडियो वायरल हुईं, पहली में वे पूरी सनरायजर्स हैदराबाद की टीम को कुछ समझा रहे हैं और दूसरी वीडियो है धोनी और टी.नटराजन(T NATRAJAN) की 2 साल की बेटी हनविका(HANVIKA) का है।

मैच के बाद माही नटराजन की फैमिली से मिल रहे थे तभी वे नटराजन की 2 साल की प्यारी सी बिटिया हनविका के साथ खेलने लगे। धोनी हनविका से हैंड शेक करने के लिए हाथ आगे बढाते हैं मगर हनविका अपने दोनों हाथ पीछे खींच लेतीं हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिर माही उन्हें हाई फाइव ऑफर करते हैं लेकिन हनविका फिर से उन्हे हाई फाइव नहीं देतीं, ये सिलसिला कुछ देर चलता है। धोनी इस दौरान लगातार मुस्कुरा रहे थे,साथ ही हनविका के पापा नटराजन भी मुस्कुरा रहे थे। धोनी हनविका से कहते हैं कि मेरे पार भी एक बेटी है और कुछ देर दोनों इसी तरह बात करते हैं और फिर माही नटराजन की फैमिली के साथ क फोटो भी क्लिक करवाते हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो जिस माही के साथ हाथ मिलाने को करोड़ों लोग तरसते हैं वही माही छोटी सी हनविका से हाथ मिलाने को बार-बार कहते हैं मगर बेबी हनविका हैं कि ना तो हैंड शेक करती हैं और ना ही हाई फाइव देती हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और लोग बेबी हनविका की तारीफ तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही बच्चों के प्रति माही के प्यार की भी खूब सराहना कर रहे हैं।

बात इस मैच की की जाए तो MS धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 134 रन बनाए, जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में ही 138 रन बनाकर ये मैच जीत लिया।

Exit mobile version