Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023 PLAYOFFS: इन चार टीमों की बीच होगी प्लऑफ की जंग, जानिए प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

IPL 2023 PLAYOFFS: इन चार टीमों की बीच होगी प्लऑफ की जंग, जानिए प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

IPL 2023 के 70 लीग मैच खत्म हो चुके हैं। 21 मई को गुजरात टाइटंस(GT) और रॉयल चौलेंजर बैंग्लौर(RCB) के बीच सीजन का आखरी लीग मैच खेला गया जिसे टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर  बैंग्लौर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और प्लेऑफ की 4 टीमों के नाम पर मुहर लगी। इस रिपोर्ट में हम IPL 2023 के प्लेऑफ के पूरे शेड्यूल के बारे में बात करेंगे।

प्लेऑफ में कुल मिलाकर 4 टीमों के बीच 4 मैच खेले जाएंगे। ये चार टीमें हैं-

1.गुजरात टाइटंस(GUJARAT TITANS) गुजरात ने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। GT पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ टॉप पर है। अपने आखरी लीग मैच में GT ने RCB को हराकर अपना विजयरथ जारी रखा है।

2.चेन्नई सुपरकिंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) –  महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई ने आखरी मुकाबले में दिल्ली केपिटल्स को हराया था और 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर क्वालिफाई किया।

3.लखनऊ सुपर जाएंट्स (LUCKNOW SUPERGIANTS) – प्लेऑफ के लिए LSG ने 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर क्वालिफाई किया है। अपने पिछले मैच में LSG ने KKR को 1 रन से हराया था। टीम के रेगुलर कप्तान केएल राहुल की जगह कृणाल पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं।

4.मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) MI का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना किसी चमत्कार से कम नहीं है, बाकी टीमों के मुकाबले मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई किया है। अपने आखरी लीग मैच में MI ने SRH को हराया। इस जीत के बाद भी मुंबई की क्वालिफिकेशन पक्की नहीं थी, लेकिन जब RCB गुजरात टाइटंस से हारी तब मुंबई ने 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

क्या है प्लेऑफ का शेड्यूल –

प्लेऑफ में पहुंची चार टीमों के बीच अब केवल चार मैच ही खेले जाएंगे जिनमें से फाइनल को मिलाकर 3 मैच नॉकआउट होंगे। पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 की टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे और तीसरे और चौथे नंबर की टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए 2 नॉक आउट मैच खेलने होंगे।

1.सबसे पहले 23 मई को टेबल की टॉप 2 टीमें यानी गुजरात टाइटंस(GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के बीच चेपॉक में पहला क्वालिफायर(QUALIFIER 1 ) मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधी फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 में नॉक आउट मैच खेलेगी।

  1. दूसरा मैच 24 मई को खेला जाएगा, ये मैच भी चेपॉक में होगा और पॉइंट्स टेबल पर तीसरे और चौथे नंबर की टीम यानी लखनऊ सुपरजाएंट्स(LSG) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच खेला जाएगा। ये मैच एलिमिनेटर(ELIMINATOR) मैच है जिसे हारने वाली टीम का IPL 2023 का सफर खत्म हो जाएगा और जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच जाएगी।
  2. तीसरा मैच IPL 2023 का सेमीफाइनल होगा, ये दूसरा क्वालिफायर(QUALIFIER 2) मैच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 23 मई को खेले गए पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम और 24 मई को खेले गए एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के बीच होगा। इस मैच में जो भी टीम हारेगी वह बाहर हो जाएगी और जो टीम जीतेगी वह IPL 2023 के फाइनल में एंट्री कर लेगी।
  3. चौथा मैच IPL 2023 का फाइनल होगा जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 23 मई को खेले गए पहले क्वालिफ मैच में जीतने वाली टीम और 26 मई को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। ये फाइनल है तो इसे जो भी टीम जीतेगी वह IPL 2023 की विजेता होगी और हारने वाली टीम का सफर भी खत्म हो जाएगा।

 

Exit mobile version