Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ravindra Jadeja ने Delete कीं IPL की सारी तस्वीरें! कारण जान चौंक जाएंगे आप

Ravindra Jadeja ने Delete कीं IPL की सारी तस्वीरें! कारण जान चौंक जाएंगे आप

IPL के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) ने अपने IPL के सफर की सारी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account) से हटा दिया है, जिसका कारण उनके करीबी सूत्रों से पता चला है। बीते शुक्रवार यानी 8 जुलाई को जडेजा ने चुन चुनकर IPL के दौरान डाली गईं अपनी सभी तस्वीरों को हटा दिया जिससे उनके और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super kings) के बीच रिश्तों में खटास साफ नजर आ रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जडेजा अब CSK की टीम के लिए नहीं खेलना चाहते।  

अगर आप IPL देखत हैं और Chennai Super Kings के फैन हैं तो भलीभांती इस बात से परिचित होंगे कि जब जब CSK का नाम आता तब तब MS Dhoni, Ravindra Jadeja और Suresh Raina का नाम अपने आप जुबान पर आ जाता है। लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रही। रैना को पहले ही टीम ने ना खरीदकर खो दिया था, बतौर CSK खिलाड़ी धोनी का भी 2023 का सीजन आखरी हो सकता है वहीं अब लगता है कि CSK अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से भी हाथ धो बैठी है। जडेजा ने IPL की सभी फोटो को अपने इंस्टाग्राम(Instagram) पेज से हटाकर शायद इस बात का इशारा दिया है कि अब वे CSK के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते और ना ही CSK के साथ बीते अपने अतीत को वे और देखना चाहते हैं। रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) ने ऐसे क्यों किया इसका कोई सटीक उत्तर तो अभी तक नहीं है लेकिन रवींद्र जडेजा(Ravindra jadeja) के एक करीबी सूत्र ने खेल वेबसाइट से कहा था, ‘हां वह काफी परेशान और आहत हैं. कप्तानी के मुद्दे को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. सब कुछ बहुत अचानक हुआ. जिस तरह से चीजें आकार लीं उससे कोई भी इंसान आहत होगा.’

बता दें रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) और CSK पहले ही एक दूसरे को इंस्टाग्राम(Instagram) पर अनफॉलो कर चुके हैं और अब जडेजा का सारी तस्वीरो का डिलीट करना अपने आप में बता रहा है कि जडेजा अब IPL में एक नई शुरूआत चाहते हैं। इस बात की भी पूरी संभावना है कि IPL 2023 की शुरूआत से पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ऑक्शन में जाएंगे और अगले साल वे किसी और टीम की जर्सी में खेलते नजर आएंगे

16 करोंड़ में CSK ने किया था रिटेन –

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही चेन्नई की टीम ने जड़ेजा को 16 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया था, जबकी टीम की जान माने जाने वाले एम.एस. धोनी(MS Dhoni) को केवल 12 करोड़ में ही टीम ने रिटेन किया था।

IPL 2022 की शुरूआत से पहले ही चेन्नई ने रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) को टीम का कप्तान बनाकर उनपर अपने भरोसे को दिखाया था लेकिन जैसे-जैसे IPL 2022 के मैच हुए वैसे-वैसे जडेजा को लेकर टीम ने विश्वास खो दिया। IPL 2022 में 4 शुरूआती मुकाबले हारने के बाद जडेजा का आत्मविश्वास डगमगाने लगा था । जडेजा ने इस सीजन 8 मैचों में टीम की कप्तानी की थी जिसमें से केवल 2 मैच ही टीम जीत पाई थी। खुद जडेजा का फॉर्म भी खराब हो गया गया था और वे IPL 2022 के 10 मैचों में केवल 116 रन ही बना पाए इसके अलावा पूरे साजन वे केवल 3 विकेट ही ले पाए थे। शुरूआती 8 मैचों के बाद जडेजा ने कप्तानी वापस महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) को दे दी लेकिन फिर दोनी भी इस सीजन टीम की नइया को पार ना लगा पाए। CSK  ने IPL 2022 का सफर 9वे नंबर पर खत्म किया।

Exit mobile version