दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज जब अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला करेगी। जहां दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे है। वहीं दूसरी ओर शुरुआती मुकाबले में CSK के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं। घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण केन विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत है।
दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से करारी मात मिली थी। इस मैच में टीम को सबसे ज्यादा निराशा भारतीय तेज गेंदबाजों से हुई थी। एनरिच नॉर्त्जे की गैरमौजूदगी में ये गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों को शिकस्त देने में असफल रहे।
क्या है दिल्ली की पिच का मिजाज?
बता दें दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतर रही है। यहां की बाउंड्री छोटी हैं। इसलिए टी20 के हिसाब से रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस बीच मौसम का भी मिजाज बदलने से पिच में नमी होगी। इसके चलते शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। इस मैदान पर हुए पिछले तीन आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है। तो दूसरी पारी में 153 रन है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम पिछले तीन
मुकाबलों में से एक मैच जीती है तो चेजिंग टीम ने दो बार जीत हासिल की है। ऐसे में ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले इन पहलूओं पर जरूर ध्यान दें।
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कैप्टन), सरफराज खान (wk), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रोवमैन पॉवेल, , कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कैप्टन), रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ/मैथ्यू वेड, राशिद खान विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।