Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: VIRAT KOHLI और SOURAV GANGULY ने मिलाया हाथ, फोटो वायरल, विराट और गांगुली के बीच क्यों है खटास? विस्तार से जानिए दुश्मनी से दोस्ती तक का पूरा सफर

IPL 2023: VIRAT KOHLI और SOURAV GANGULY के बीच क्यों है खटास? विस्तार से जानिए दुश्मनी से दोस्ती तक का पूरा सफर

IPL 2023 के मैच नंबर 50 में काफी मजा आया, विराट ने फिफ्टी बनाई, RCB के मैच में लड़ाई हुई, फिल सॉस्ट ने RCB के गेंदबाजों का खूब धोया भी और दिल्ली ने मैच जीता भी, लेकिन असली मजा आना अभी बाकी था। मैच के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद किसी को दूर-दूर तक नहीं थी और ना ही कोई इस बारे में सोच रहा होगा। बात विराट कोहली और दिल्ली केपिटल्स के क्रिकेट ऑपरेशन के हेड सौरव गांगुली के बीत की है। अब जब गांगुली और विराट का नाम सामने आया ही है तो आप भी सोच रहें होंगे कि पिछली बार तो विराट ने गांगुली से हाथ भी नहीं मिलाया था, तो इस बार क्या खास हो गया? जवाब आपको हमारी इस रिपोर्ट में मिलेगा।

IPL 2023 के मैच नंबर 50 में काफी मजा आया, विराट ने फिफ्टी बनाई, RCB के मैच में लड़ाई हुई, फिल सॉस्ट ने RCB के गेंदबाजों का खूब धोया भी और दिल्ली ने मैच जीता भी, लेकिन असली मजा आना अभी बाकी था। मैच के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद किसी को दूर-दूर तक नहीं थी और ना ही कोई इस बारे में सोच रहा होगा। बात विराट कोहली और दिल्ली केपिटल्स के क्रिकेट ऑपरेशन के हेड सौरव गांगुली के बीत की है। अब जब गांगुली और विराट का नाम सामने आया ही है तो आप भी सोच रहें होंगे कि पिछली बार तो विराट ने गांगुली से हाथ भी नहीं मिलाया था, तो इस बार क्या खास हो गया? जवाब आपको हमारी इस रिपोर्ट में मिलेगा।

दरअसल अभी के ताजा मामले को समझने के लिए हमें थोड़ा सा फ्लैशबैक में जाना पड़ेगा, बात उस समय की है जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान नहीं थे लेकिन ये बात जगजाहिर थी कि गांगुली विराट को पसंद नहीं करते हैं। फिर खबर MS DHONI के रिटायरमेंट की आती है और टीम की कमान विराट कोहली को मिल जाती है। विराट इंडिया के कप्तान तो बन जाते हैं लेकिन साल दर साल विराट के अंडर में टीम इंडिया ICC की कोई भी ट्रॉफी नही पाती, आखरी बार 2018 में इंडिया ने एशिया कप जीता था वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में। इधर विराट की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे थे, उधर उस वक्त के BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और रोहित शर्मा का साथ भी विराट कोहली के संबंध कुछ ठीक नहीं थे। हालात कुछ ऐसे बिगड़े कि 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने भारत की टी20 कप्तानी छोड़ दी। इसके कुछ महीनों बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी, कहा यही जाता है कि विराट वनडे के कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन बोर्ड यानी सौरव गांगुली ने ये कहकर विराट से वनडे कप्तानी छीनी थी कि बोर्ड सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहता है। ये वही समय था जब विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से जूंझ रहे थे लेकिन विराट ने कमबैक किया 8 सितंबर 2022 को। मैच एशिया कप का था, टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रही थी, इस मैच में लगभग 1200 दिनों बाद विराट के बल्ले से शतक आया और विराट अपनी लय में वापस आ गए।

इसके बाद बॉयलैट्रल सीरीज हो या फिर टी20 विश्व कप 2022 विराट का बल्ला लगातार बोल रहा था जो अभी तक जारी है। अब बारी आती है IPL 2023 की। 15 अप्रैल को बैंग्लौर में दिल्ली केपिटल्स और रॉयल चैलेंजर के बीच मैच खेला गया इस मैच को 23 रनों से RCB ने जीता लेकिन मैच के बाद जब सभी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे लेकिन तभी विराट के सामने सौरव गांगुली आए लेकिन विराट और गांगुली से एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और दोनों की पुरानी खटास फिर से ताजा हो गई, सोशल मीडिया पर दोनों की चर्चा होने लगी। विराट को शायद ये लगने लगा कि उनसे गलती हुई और पुरानी खटास को अब शायद दूर करना चाहिए, फिर जब विराट को मौका मिला विराट ने यही किया।

4 मई को दिल्ली में ही RCB और DC के बीच मैच खेला गया, इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच था, इस मैच को दिल्ली ने 7 विकेट से जीता लेकिन जब मैच खत्म हुआ और सभी एक-दूसरे से हाथ मिलाने आए तो इसबार विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस का दिन बना गया। इस बार विराट ने गांगुली को इग्नॉर नहीं किया बल्कि उनसे हाथ भी मिलाया और दोनों ने एक दूसरे के कंधों पर हाथ भी रखा।

पुरानी तनातनी को दूर करने के लिए शायद विराट की ओर से ये एक पहल थी जो कि काफी अच्छी बात है।

इंस्टाग्राम पर भी है कोहली-गांगुली की तनातनी –

विराट कोहली पहले इंस्टाग्राम पर सौरव गांगुली को फॉलो करते थे लेकिन जब से हाथ ना मिलाने का मामला हुआ तभी से विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया। आज तक ना तो विराट गांगुली को फॉलो करते हैं और ना ही गांगुली विराट को। शायद धीरे-धीरे दूर होती दूरियां एक दिन इतनी दूर भी हो जाएंगी जब दोनों ही एक दूसरे को फॉलो करेंगे।

लगातार विवादों में रहते हैं विराट –

IPL 2023 में ही विराट कोहली कई बार विवाद में फंस चुके हैं, सबसे पहले तो गांगुली से हाथ ना मिलाने पर ही सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को ट्रोल किया इसके बाद लखनऊ सुपरजाएंट्स से हुए मैच में भी विराट कोहली की LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर, खिलाड़ी काइल मेयर्स और नवीन उल हक से काफी तनातनी हुई, ये मामला भी दो दिनों तक काफी गर्म रहा था। इसके अलावा दिल्ली से हुए इस मैच में भी विराट की टीम RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली के फिल सॉल्ट के बीच काफी तूतू-मैंमैं हो गई थी।

Exit mobile version