धोनी का बड़ा प्लान.. क्या IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास? सामने आया नया संकेत

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. IPL 2025 में CSK के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस को लग रहा था कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.

(विशाल सारस्वत) नोएडा डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. IPL 2025 में CSK के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस को लग रहा था कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उनसे लगता है कि माही अभी भी मैदान छोड़ने के मूड में नहीं हैं.

धोनी ने फिलहाल अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि धोनी अगले 6-8 महीनों तक अपनी फिटनेस पर फोकस करेंगे और फिर तय करेंगे कि वह अगले सीजन खेलेंगे या नहीं. अभी तक उन्होंने न ही फ्रेंचाइजी को कोई इशारा दिया है और न ही (IPL 2025) कोई घोषणा की है.

यह भी पढ़े : RCB को लग रहा इस रिकॉर्ड से डर, प्लेऑफ में जाने के लिया दोहराना होगा 10 साल पुराना इतिहास

हाल ही में KKR के खिलाफ जीत के बाद धोनी का एक बयान भी खूब चर्चा में रहा. उन्होंने कहा था, “मैं 43 साल का हूं और काफी वक्त से क्रिकेट खेल रहा हूं. हर मैदान पर फैंस मुझे देखने आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि कौन सा मैच मेरा आखिरी हो सकता है.”उन्होंने कहा, “इस सीजन के बाद मैं फिर से मेहनत करूंगा और देखूंगा कि मेरी बॉडी इस प्रेशर को झेल सकती है या नहीं.”

IPL 2025इस बयान से इतना तो तय है कि धोनी फिलहाल संन्यास (IPL 2025) के मूड में नहीं हैं. लेकिन उनका अगला कदम पूरी तरह उनकी फिटनेस और मानसिक तैयारी पर निर्भर करेगा. धोनी के फैंस के लिए ये राहत की खबर है कि ‘थाला’ का जादू शायद अगली IPL सीजन में भी देखने को मिल सकता है.

Exit mobile version