IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण का फाइनल मुकाबला पहले 25 मई को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था, जबकि क्वालिफायर-2 भी 23 मई को यहीं आयोजित होने वाला था। लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नया कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों का तो उल्लेख है, लेकिन स्थान की जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में 3 जून के आसपास बारिश की आशंका जताई गई है, जिस कारण बीसीसीआई फाइनल समेत कुछ महत्वपूर्ण मैचों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) अपनी ओर से ईडन गार्डन्स की मेज़बानी बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में सीएबी ने बीसीसीआई को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने मौसम संबंधी पूर्वानुमानों पर सवाल उठाए हैं।
आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव
बीसीसीआई द्वारा घोषित संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, प्लेऑफ का पहला मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को, क्वालिफायर-2 एक जून को और फाइनल मैच 3 जून को होगा। हालांकि, इन मैचों का आयोजन किन-किन शहरों में होगा, इसका निर्णय अभी लंबित है। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि प्लेऑफ वेन्यू की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
क्या हैं रिपोर्ट की मुख्य बातें
सीएबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 3 जून को बारिश होगी या नहीं, यह कह पाना अभी जल्दबाज़ी होगा। इस संबंध में सीएबी ने कोलकाता स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से संपर्क कर संभावित मौसम पैटर्न की जानकारी ली है और उसे बीसीसीआई को भेजा है। एसोसिएशन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इतने दिनों पहले मौसम की सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और इस आधार पर किसी शहर से मैचों को स्थानांतरित करना उचित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ हादसे के बाद Faizabad रोड पर ट्रकों की टक्कर से लगी आग…
एक अधिकारी ने रिपोर्ट में कहा, “हमने अब तक सभी आयोजनों में बेहतरीन व्यवस्था की है। ईडन गार्डन्स में खेले गए सभी मैच सफल रहे हैं। आप इतने पहले मौसम की सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकते। हमने इस संबंध में तकनीकी दस्तावेज भी अपनी रिपोर्ट में संलग्न किए हैं।”
पाकिस्तान के साथ तनाव और लीग पर असर
गौरतलब है कि 7 मई को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था। इसके बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव गहराया, जिसका असर आईपीएल पर भी पड़ा। 7 मई को केकेआर और सीएसके के बीच कोलकाता में खेले गए मैच के बाद टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जा रहा मैच भी बीच में रोक दिया गया, जिसे अब दोबारा आयोजित किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि बीसीसीआई सीएबी की दी गई रिपोर्ट और तर्कों को किस तरह से लेता है, और क्या कोलकाता को दो बड़े मुकाबलों की मेज़बानी मिल पाएगी या नहीं। फिलहाल क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें बीसीसीआई के अगले फैसले पर टिकी हैं।