IPL Closing Ceremony में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, देशभक्ति गीतों पर झूम उठे फैन्स

आईपीएल 2025 में फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित थी। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

IPL Closing Ceremony 2025

IPL Closing Ceremony 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह समापन समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

सेरेमनी के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों—सिद्धार्थ और शिवम के साथ मिलकर देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने पूरे स्टेडियम को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। समारोह की शुरुआत भारतीय सेना पर आधारित एक विशेष वीडियो से हुई, जिसमें हाल के हफ्तों में आईपीएल टीमों द्वारा सशस्त्र बलों को दी गई श्रद्धांजलि को दिखाया गया।

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन में बड़ी दरार, केजरीवाल की AAP का चौंकाने वाला…

शंकर महादेवन ने ‘ऐ वतन’, ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीतों से माहौल को जोशीला बना दिया। इसके बाद फिल्म 83 का प्रसिद्ध गाना ‘लेहरा दो’ और फिल्म दस का एनर्जेटिक सॉन्ग ‘हिंदुस्तानी’ बजाया गया, जिससे स्टेडियम देशभक्ति और जोश से गूंज उठा।

इस खास मौके के बाद फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने थीं।
RCB की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड।
PBKS की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

Exit mobile version