LSG vs PBKS : पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर ही 8 विकेट से करारी मात दी है। इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि, मौजूदा सीजन में पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि लखनऊ को टूर्नामेंट में दूसरी बार हार का स्वाद चखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट हाथ में रखते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स के सामने 172 रनों का लक्ष्य था। इस बार पंजाब के उभरते सितारे प्रियांश आर्य कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनके साथी प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अंदाज में लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। प्रभसिमरन ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और कुल 34 गेंदों में 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
फिर दिखा कैप्टन श्रेयस अय्यर का जलवा
प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की कमान कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभाली और पारी को तेजी से जीत की मंजिल तक पहुंचाया। इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन ठोक डाले। अय्यर ने अभी तक केवल 2 मैचों में 149 रन बना लिए हैं और दोनों ही बार धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें : जानिए वक्फ का क्या होता है मतलब, कौन थे वह दो मुगल शासक जिन्होंने भारत में…
पंजाब की इस शानदार जीत में नेहल वढेरा ने भी अहम किरदार निभाया। वढेरा ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली और कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर सिर्फ 37 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी कर डाली। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह दिन निराशाजनक रहा। उनके गेंदबाजों में सिर्फ दिग्वेश राठी ही 2 विकेट झटक सके, बाकी सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
प्रभसिमरन सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
प्रभसिमरन सिंह को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह सम्मान पाकर उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। प्रभसिमरन ने कहा कि हमारी टीम मीटिंग में हमेशा सकारात्मक माहौल रहता है और हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन मिलता है। मुझे टीम की ओर से खुलकर खेलने की आजादी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं क्रीज पर जम जाता हूं, तो कोशिश करता हूं कि अपना विकेट आसानी से न गंवाऊं। अपने शॉट्स के बारे में बात करते हुए प्रभसिमरन ने बताया कि मैं इनकी खूब प्रैक्टिस करता हूं और आज का दिन खास रहा, क्योंकि कुछ शानदार शॉट्स मेरे बल्ले से निकले।