RR vs PKBS : राजस्थान में पंजाब का धमाका! 10 रन की जीत से प्लेऑफ की रेस में मचाया हल्ला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत कर लिया है।

RR vs PKBS

RR vs PKBS : नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दी। आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में मिली इस अहम जीत से पंजाब ने प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी को और पुख्ता कर लिया है। यह पंजाब की 12 मैचों में 8वीं जीत रही, जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब 17 अंकों के साथ पंजाब किंग्स अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तेज़तर्रार शुरुआत दी, लेकिन बावजूद इसके टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 209 रन ही बना सकी और 10 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

यह भी पढ़ें : धोनी पर बयान देना हरभजन को पड़ा महंगा, गुस्साए फैंस ने…

Exit mobile version