चुपके से हो गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, PAK के बाद अब बांग्लादेश के क्रिकेटर्स की IPL 2025 से हुई ‘विदाई’

Bangladesh Cricketer Unsold in IPL Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चला, बांग्लादेश के क्रिकेटर्स पर किसी टीम ने नहीं लगाई बोली।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Bangladesh Cricketer Unsold in IPL Auction सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई। इस दौरान 10 टीमों के ऑनर ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे। इस बार की निलामी ने नई रिकार्ड बने और 13 साल के युवा क्रिकेटर पर भी बोली लगी और एक करोड़ में उसे खरीदा भी गया। जबकि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स पंत को ने 27 करोड़ में खरीदा। वहीं श्रेयस दूसरे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। इनसब के बीच बीसीसीआई ने चुपके से बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर दी। पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया।

IPL 2025 में नहीं बिके बांग्लादेश के खिलाड़ी

आईपीएल के आगाज के वक्त पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बोली लगती थी। लेकिन मुम्बई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की आईपीएल में बोली लगनी बंद हो गई। अब कुछ ऐसा ही हाल बांग्लादेश के साथ भी हुआ। वहां पर जिस तरह से कट्टरपंथी ताकतें एक समुदाय को निशाना बना रही है। उसका असर भारत में भी दिख रहा है। लोग बांग्लादेश के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो वहीं आईपीएल 2025 में भी ‘गदर’ की मार बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को उठानी पड़ी। सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी नहीं बिका। बांग्लादेश 12 प्लेयर नीलामी में उतरे थे, लेकिन 2 खिलाड़ियों को छोड़कर किसी और का नाम भी बोली के लिए नहीं लिया गया। इस तरह कह सकते हैं कि इस देश को ’चुपचाप’ साइड लाइन कर दिया गया।

किसी टीम ने नहीं लगाई बोली

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिन 12 बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन का नाम ही बोली के लिए आया था, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। बाकी 10 खिलाड़ियों में लिटन दास, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब जैसे स्टार भी शामिल रहे। मगर इनमें से किसी का भी नाम बोली तक नहीं पहुंचा। किसी ने भी इनको नहीं खरीदा। इस तरह कह सकते हैं कि पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश भी आईपीएल से साइड लाइन होता जा रहा है। जानकार बताते हैं कि बीसीसीआई ने चुपचाप खेला किया और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स की आईपीएल से विदाई हो गई।

इन खिलाड़ियों ने भेजे थे नाम

आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में बांग्लादेशी के प्लेयर बेस प्राइस तय किए हुए थे। जिमें मुस्ताफिजुर रहमान (अनसोल्ड) 2 करोड़, तस्कीन अहमद 1 करोड़, शाकिब अल हसन 1 करोड़, मेहदी हसन मिराज 1 करोड़, शोरिफुल इस्लाम 75 लाख, तंजीम हसन साकिब 75 लाख, मेहदी हसन 75 लाख, नाहिद राणा 75 लाख, रिशाद हुसैन (अनसोल्ड) 75 लाख, लिटन दास 75 लाख, तौहीद हृदोय 75 लाख, हसन महमूद 75 लाख रूपए पेस प्राइस था। पर इस नीलामी में बांग्लादेश के खिलाड़ियों की निराशा हाथ लगी। इस नीलामी में बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया।

2008 के बाद पाक क्रिकेटर्स पर लगा बैन

बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। तब पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे। 2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है। इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था। आईपीएल के पहले सीजन में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धमाल मचाया था। यह प्लेयर सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, शाहिद आफरीदी और मिस्बाह उल हक थे।

इन्हें भी किसी ने नहीं दिया भाव

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब उल हसन जैसे स्टार ऑलराउंडरों को भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया। मुस्तफिजुर ने 2016 में अपने पदार्पण के बाद से पांच फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेला है। 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने नौ मैचों में 22 की औसत से 14 विकेट लिए थे। मेगा ऑक्शन में बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को ना खरीदकर भारत ने उसे साफ संकेत दे दिया है कि उसने अपने पड़ोसी मुल्क से पंगा लेकर गलत कर दिया है। बांग्लादेश में इस साल हुए तख्तापलट के बाद से ही भारत के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं।

तो IPL से पत्ता साफ हो सकता

हाल के समय में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले के कारण दोनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आ गया है। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू पुजारी और इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और इस पर भी काफी हंगामा मचा हुआ है। भारत ने इस तरह से बांग्लादेश को सख्त संदेश दे दिया है कि भारत से पंगा लेने के बाद उसकी हालत भी पाकिस्तान जैसी ही हो सकती है। बांग्लादेश ने अगर भारत के साथ अपने संबंधों को नहीं सुधारा तो फिर भविष्य में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का भी आईपीएल से पत्ता साफ हो सकता है।

Exit mobile version