भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलिवुड सुपरस्टार की सुनील शेट्टी(Sunil shetty) की बेटी अथिया शेट्टी(Athiya shetty) पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलती रहती हैं, लेकिन हमारी इस रिपोर्ट में आप जान जाएंगे कि आखिर कब ये खूबसूरत जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगा।

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और ऐक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी को लेकर के एब बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस् की माने तो इस साल दोनों की शादी को कोई चांस नहीं है क्योंकि परिवार नें अपने प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। पहले यह शादी नवंबर या दिसंबर में होने की अटकलें थी मगर अब मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी अगले साल यानी 2023 के शुरूआती महीनों यानी जनवरी या फरवरी में हो सकती है।
साउड इंडियन रिति-रिवाजों से होगी शादी –

खबर ये भी है कि राहुल और अथिया की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से संपन्न होगी, इसके पीछे एक बड़ा कारण है। अशिया के पिता सुनील शेट्टी का जन्म मुल्की मैंगलौर में एक साउथ इंडियन परिवार में हुआ था इसका मतलब वे साउथ इंडियन हैं। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल भी साउथ इंडियन परिवार से बिलांग करते हैं। यही कारण है कि दोनों परिवार साउथ इंडियन स्टाइल में इस शादी को करवाना चाहेंगे।
शादी को बाद नए घर में शिफ्ट होंगा कपल –

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक शादी के बाद केएल राहुल और अथिया दोनों अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि शादी के बाद ये कपल मुंबई के पाली हिल में संधू पैलेस की आलीशान बिल्डिंग में अपना नया आशियाना बसाएंगे।
राहुल और अथिया की लव स्टोरी-

जानकारी के मुताबिक केएल राहुल और अथिया एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा। कई बार अथिया क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखते हुए भी स्पॉट की गई हैं। IPL 2022 में राहुल नई टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स् के कप्तान थे, इस IPL के सीजन में भी अथिया को स्टेडियम में स्पॉट किया गया।