IPL 2023 के मैच नंबर 57 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ दिया। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर कुल 218 रन बनाए। इस मैच को जीतने के लिए गुजरात टाइटंस को 219 रन बनाने होंगे।
मैच की बात करें तो टॉस गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और ईशान किशन(Ishan Kishan) ने पारी की शुरूआत की। रोहित 18 गेंदों में 29 रन बनाकर राशिद खान(Rashid Khan) की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन भी 31 रन बनाकर चलते बने। युवा बल्लेबाज नेहर वधेरा(Nehal Vadhera) भी सिर्फ 15 रन ही बना पाए। शुरू के तीनों विकेट राशिद खान ने अपने नाम किए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने एक छोर संभाले रखा, दूसरी ओर से विष्णु विनोद(Vishnu Vinod) अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिर 30 रन बनाकर वो मोहित शर्मा को विकेट दे बैठे। मुंबई का आखरी विकेट गिरा टिम डेविड(Tim David) के रूप में, डेविन सिर्फ 5 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने अंत तक बल्लेबाजी की और खुद का शतक तो पूरा किया ही साथ ही टीम को भी 218 को स्कोर तक ले गए।
सूर्या की पारी में दिखा पावर –
इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंदों में161.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन बनाए। अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए।