Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
MS Dhoni और Hardik Pandya ने Club में किया Dance! रोतों रात Video हुआ Viral

MS Dhoni और Hardik Pandya ने Club में किया Dance! रोतों रात Video हुआ Viral

महेंद्र सिंह धोनी यानी कैप्टन कूल, जो अपनी शांत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं और ज्यादा पार्टी-शार्टी करते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन पिछली रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ दुबई के एक नाइट क्लब में जमकर डांस कर रहे हैं। मजेदार बात तो ये है कि धोनी अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ हैं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और शायद भवी T20 कप्तान हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या। सभी शाम के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं और पार्टी को खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं लेकिन रूकिए धोनी और हार्दिक के अलावा कोई और भी है जो इस खास पार्टी को और भी ज्यादा खास बना रहा है और वो कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह हैं।

बादशाह इस पार्टी में धोनी और पांड्या के साथ खुद के गाने भी गा रहे हैं और नाच भी रहे हैं साथ ही बादशाह के गानों पर एसएस धोनी और हार्दिक नाच भी रहे हैं और लिप्सिंग भी कर रहे हैं। एमएस धोनी सिंग-अलॉन्ग में भी शामिल हुए जब रैपर बादशाह दुबई में पार्टी में अपने हिट नंबर परफॉर्म कर रहे थे। पार्टी के वायरल वीडियो में हम धोनी को रैपर बादशाह के साथ गाते और उनके गानों पर थिरकते हुए भी देख सकते हैं।

पार्टी के दौरान धोनी ने कैजुअल लुक चुना और हार्दिक ने अपने ब्लैक पार्टी वियर से डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया।

हार्दिक ने इस पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा है “हमारा जाम, हमारे मूव्स….क्या रात थी”

हार्दिक हो सकते हैं टीम के अगले कप्तान –

हार्दिक पांडिया हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान थे जहां 1-0 से भारत ने टी20 सीरीज जीती थी, इससे पहले हार्दिक ने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज में भी अपनी कप्तानी के अंडर जीत दिलाई थी। हार्दिक की टी20 में बतौर कप्तान लगातार जीत के सिलसिले से इस बात के पूरे आसार हैं कि bcci उन्हें भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना सकती है। इसका एक कारण और भी है और वो है टी20 विश्व कप 2022 में रोहित का खराब प्रदर्शन और उन्हें कप्तानी से हटाने की लगातार की जा रही मांग, ऐसे में अगर BCCI  कप्तानी में बदलाव करना चाहेगी तो हार्दिक उनकी पहली पसंद हो सकते हैं।

Exit mobile version