NZ vs NED: नीदरलैंड को जीत के लिए 323 रनों का मिला टारगेट, न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड photo

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 6वां मुकाबला खेला जा रहा है. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 322 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और नीदरलैंड को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया.

यंग ने बनाए सबसे ज्यादा 70 रन

बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वील यंग ने 70 रनों की पारी खेली और इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे रचिन रविंद्र ने 51 और टॉम लैथम के बल्ले से 53 रन निकला. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 323 रनो की जरूरत है.

टॉस हारकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम साल 2019 में रनअप टीम थी. वहीं इस बार भी वर्ल्ड कप का आगाज इन्होंने डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर की है. अब इन दोनों टीमें आज टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे सभी के नतीजे

सभी टीमों ने खेला 1-1 मुकाबला 

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों ने अपना 1-1 मुकाबला खेल लिया है और अब पॉइंट टेबल में सभी टीमों का रुख साफ तौर पर दिख रहा है. अगर टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत ने जीत से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड ने अपना पहला मैच गवां दिया है.

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल

गौरतलब है कि जीते हुए टीमों को 2 पॉइंट मिले हैं. वहीं रनरेट के हिसाब से पॉइंट टेबल में टॉप पर न्यूजीलैंड हैं वहीं इसके बाद क्रमश साउथ अफ्रीका, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश, मेजबाजन भारत, सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, एशिया कप की रनअप टीम श्रीलंका और पिछले वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड है.

Exit mobile version