भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार रनों के घोड़े पर सवार हैं, एक के बाद एक लगातार वे वनडे क्रिकेट में कमाल करते जा रहे हैं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में लगाए शतक की जश्न अभी भारत में हो ही रहा था कि गिल ने 2 दिन बाद ही एक और खुशी का मौका भारतीय फैंस को दे दिया। बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी 2023 को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने लगातार दूसरा और अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ गिल 116 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन न्यूजीलैंड को तो उन्होने शतक के बाद भी नहीं बक्शा। गिल ने शतक के बाद भी डक्कन गेदबाजों को ढील नहीं दी बल्कि रनों की रफ्तार बढाकर और चौकों छक्कों की झड़ी लगाकर शुभमन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय दोहरा शतक जड़ दिया। गिल ने इस पारी में कुल 146 गेंदों में 208 रन बनाए जिसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 139.6 का रहा। भारतीय टीम के लिहाज से गिल के पारी बहुमूल्य थी क्योंकि उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने 40 का आंकड़ा तक नहीं छूआ था यानी अगर गिल 208 रनों की ये शानदार पारी ना खेलते तो शायद भारतीय टीम 349 रन बनाना तो दूर बल्कि 200 के आस पास ही ढेर हो जाती लेकिन गिल के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने 349 रन बनाकर न्यूजीलैंड के पहाड़ जैसा टारगेट दिया।
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल –
अगर हम भारतीय बल्लेबाजों से कंपेयर करें तो गिल 1000 ODI रन बनाने वाले नंबर एक बल्लेबाज हैं जिन्होने 18 पारियों में ऐसा किया है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को ये कीर्तिमान बनाया।
दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं विराट कोहली ने दो साल से भी कम समय में वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने 5 जून 2010 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की 24वीं पारी ये कमाल किया था। कोहली ने उस मैच में भारतीय टीम के लिए 95 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं शिखर धवन। शिखर धवन ने अपना वनडे डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तीन साल बाद, उन्होंने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्हीं विरोधियों के खिलाफ एक मैच में 1,000 वनडे रन पूरे किए। इस पारी में उन्होने शतक लगाया था। धवन ने भी 24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे।
चौथे नंबर पर हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ नवजोत सिंह सिद्धू। सिद्धू ने वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए 25 पारियां खेलीं। सिद्धू ने 22 अक्टूबर 1989 को अहमदाबाद में हुए मैच में श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया था। सिद्धू ने उस मैच में भारत के लिए 88 गेंद में 80 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी
लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस ने अपने लाजवाब खेल से वनडे में अपना एक अलग ही स्थान बना लिया है।
अय्यर ने अपने वनडे करियर में 1,000 रन पूरे करने के लिए 25 पारियां ली थीं। श्रेयस अय्यर ने पिछले साल जुलाई में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।