PAK vs NED : पाकिस्तान ने नीदरलैंड के आगे रखा 287 रन का टारगेट, रिजवान और शकील ने जड़ा अर्धशतक

वर्ल्ड कप मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 286 रनों का टारगेट दिया है। रिजवान और शकील ने बैटिंग करते हुए अर्धशतक जरे, वहीं लीडे ने चार विकेट लिए।

pak vs ned

हैदराबाद: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हो रहा है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 287 रन का टारगेट दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में डच टीम ने टॉस जीतक बॉलिंग चुनी। वहीं पाकिस्तान के टारगेट का मुकाबला करने के लिए नीदरलैंड ने सबसे पहले विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउड को मैदान में उतारा।

रिजवान-सऊद ने अर्धशतक जड़ा

पाकिस्तान के लिए बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतक जड़ा। दोनों ने 68-68 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान काफी मजबूत होता गया। इसके बाद मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 250 के पार पहुंचाया।

वहीं नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने चार विकेट चटकाए। कॉलिन एकरमैन को दो विकेट मिले। आर्यन दत्त, लॉगान वान बीक और पॉल वान मीकरन ने एक-एक विकेट लिए।

 इस खबर को भी पढ़े : ENG vs NZ: 9 विकेट से न्यूजीलैंड की शानदार जीत, कॉनवे और रवींद्र ने जड़ा शतक

पाकिस्तान जब बैटिंग करने उतरी

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 43 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए। ओपनर फखर जमान 12, कप्तान बाबर आजम 5 और ओपनर इमाम-उल-हक 15 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं आपको बता दें कि  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल़्ड कप का पहला मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इसमें न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की थी। अब दूसरे मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड आपने-सामने है। नीदरलैंड 287 रन के टारगेट के साथ फिलहाल मैदान में है।

 

 

Exit mobile version